बिहार: रेप के आरोपी MLA के घर की कुर्की का आदेश

इससे पहले राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी के लिए चल रही कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने विधायक के तीन हथियारों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे राजबल्लभ यादव को कठघरे में खड़ा करेंगे.

Advertisement
नालंदा से विधायक राजबल्लभ यादव नालंदा से विधायक राजबल्लभ यादव

सना जैदी

  • बिहारशरीफ,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरजेडी विधायक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. बिहारशरीफ कोर्ट ने शनिवार को राजबल्लभ यादव के घर की कुर्की का आदेश दिया है. पुलिस की ओर से इसको लेकर कोर्ट में दोबारा से आवेदन दिया गया था. जिसपर सुनवाई करते हुए शनिवार को कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.

इससे पहले राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी के लिए चल रही कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने विधायक के तीन हथियारों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. उधर, इस मामले पर मुख्यमंत्री ने शनिवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि वे राजबल्लभ यादव को कठघरे में खड़ा करेंगे.

Advertisement

जिला प्रशासन ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी फरार आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव के तीन हथियारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया. नवादा के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने फरार विधायक के तीन हथियार राईफल, पिस्टल और एक दोनाली बंदूक के लाइसेंस को निलंबित कर देने के साथ इन हथियारों को संबंधित थाना में जमा करने का निर्देश दिया है.

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सरकार की तरफ से जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक विधायक का नाम रेप के मामले में आया तो लगातार छापेमारी हो रही है. कोई भाग कर कहां जायेगा और कब तक भागेगा. स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. मेडिकल बोर्ड से पीड़ित लड़की की जांच देर से कराई गई. इसलिए हमने चीफ सेक्रेट्री से नालंदा के एसपी को तुरंत हटाने के लिए कहा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत बिहार में जंगलराज कहकर बदनाम किया जा रहा है. बीजेपी विधायक दल के नेता ने कह दिया कि विधायक खुलेआम घूम रहे हैं. यदि आपको मालूम है तो पुलिस को गुप्त रूप से बताना चाहिए कि आपने विधायक को कहां देखा है.

इससे पहले सीएम नीतीश ने बीते 15 फरवरी को इस मसले पर बयान दिया था कि आखिर आरोपी कब तक भागने में सफल होगा, उसे कानून के शिकंजे में आना ही होगा. आपको बता दें कि आरोपी विधायक ने अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई थी. तब से फरार चल रहे विधायक की तलाश में पुलिस दिन-रात लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement