बिहार के नवादा में आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव के ठिकानों पर पुलिस ने इश्तेहार चिपका दिया है. एक रेप केस में आरोपी विधायक पिछले कई दिनों से फरार चल रहे हैं. नवादा पुलिस ने सबसे पहले अय्याशी के अड्डे के रूप में मशहूर पंचायत भवन में इश्तेहार चिपकाया. उसके बाद उनके घर पर इश्तेहार चिपका दिया. इस बीच विधायक के मुंशी ने इश्तेहार लेने में आना-कानी की, लेकिन पुलिस ने जबरन रिसीव करा दिया.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बिहारशरीफ कोर्ट ने आरोपी विधायक और उनके चार रिश्तेदारों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. रेप का आरोप लगने के बाद लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से भी उन्हें निलंबित कर दिया गया. पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, कोर्ट ने उनके घर की कुर्की जब्ती पर फिलहाल रोक लगाते हुए सरेंडर करने के लिए तीस दिन का अल्टीमेटम दिया है.
बताते चलें कि रेप का यह मामला घटना 6 फरवरी का है. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ला स्थित पड़ोस की एक महिला ने उसे जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था. बाद में छात्रा महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची. उसने बताया कि विधायक ने उसका रेप किया और घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए 30 हजार रुपये का लालच भी दिया था.
बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के कई विधायकों पर संगीन आरोप लग रहे हैं. अभी हाल ही में बेलहर से जेडीयू विधायक गिरधारी यादव पर झारखंड में देवघर के मोहनपुर थाना में हत्या के इरादे से एक युवक के अपहरण का केस दर्ज कराया गया था. उससे पहले जेडीयू के विधायक सरफराज आलम पर राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला के साथ अश्लीलता का आरोप लगा था. दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है.
मुकेश कुमार