बेवकूफ महिलाओं के लिए 'कृष्ण' है आसाराम का बेटा: गुजरात सरकार

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रेप मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं की जमानत के आदेश को रद्द कर दिया है. दिलचस्प यह है कि सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार के वकील ने कहा कि साईं को कुछ बेवकूफ महिलाएं कृष्ण की तरह पूजती हैं, जिस पर कोर्ट ने भी आश्चर्य जताया.

Advertisement
आसाराम का बेटा नारायण साईं आसाराम का बेटा नारायण साईं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रेप मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं की जमानत के आदेश को रद्द कर दिया है. दिलचस्प यह है कि सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार के वकील ने कहा कि साईं को कुछ बेवकूफ महिलाएं कृष्ण की तरह पूजती हैं, जिस पर कोर्ट ने भी आश्चर्य जताया.

सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार के वकील ने कहा, 'साईं एक मशहूर व्यक्ति है और कुछ बेवकूफ महिलाएं उसे भगवान कृष्ण की तरह मानती हैं. गोपियों की तरह उसके साथ नृत्य करती हैं.' सरकार के वकील की इस बात को सुनने के बाद कोर्ट ने आश्चर्य भरे शब्दों में कहा, 'क्या ऐसा गुजरात में हो रहा है?'

Advertisement

कोर्ट ने आगे कहा कि यह अगर आदिवासी इलाकों में होता है तो बात समझ आती है, लेकिन गुजरात जैसे विकासशील राज्य में ऐसा होना आश्चर्य पैदा करता है.

...तो साईं मां का इलाज भी कर सकते हैं
नारायण साईं ने मां की सर्जरी को लेकर जमानत की अर्जी दी थी, जिस पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने तीन हफ्तों के लिए रिहाई के आदेश दिए थे. प्रदेश सरकार ने कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. ऐसे में जब साईं ने वकील ने सर्जरी और मां की खराब तबीयत का हवाला दिया तो कोर्ट ने कहा, 'आपका मुवक्कि‍ल कई लोगों का इलाज करता है. वह अपनी मां का इलाज भी कर सकता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement