बॉलीवुड में सुपर स्टारडम की तरफ कदम बढ़ा चुकीं आलिया भट्ट आज अपना 27वां बर्थ डे मना रही है. वे पिछले कुछ सालों में अपनी कई परफॉर्मेंसेस के सहारे इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित कर चुकी हैं. आलिया को उनके बर्थ डे पर कई सेलेब्स ने विश किया है. फिल्म 2 स्टेट्स में आलिया के साथ काम कर चुके अर्जुन कपूर ने भी उन्हें बर्थ डे पर विश किया है.
उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थ डे आलिया, उम्मीद है कि तुम्हारे लिए आने वाला समय शानदार होगा. असल में, मैं तुम्हारे बर्थ डे का बहाना लेकर अपने तीन को-स्टार्स के साथ तस्वीर शेयर करना चाहता हूं. इस तस्वीर में अर्जुन और आलिया के अलावा करीना कपूर खान को भी देखा जा सकता है. बता दें कि अर्जुन के अलावा शाहिद कपूर, करण जौहर, माधुरी दीक्षित जैसे कई स्टार्स ने आलिया को बर्थ डे पर विश किया है.
प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं आलिया और अर्जुन
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं. ये उनकी साथ में पहली फिल्म है. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे.
आलिया अपने पिता के साथ भी पहली बार फिल्म सड़क 2 के साथ काम करने जा रही हैं. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट ने भी काम किया है. आलिया इसके अलावा संजय लीला भंसाली के साथ भी अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. वही अर्जुन कपूर फिल्म संदीप और पिंकी फरार में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अर्जुन के साथ परिणीति चोपड़ा काम कर रही हैं.
aajtak.in