आलिया भट्ट को बुधवार रात अपनी फ्रेंड अकांक्षा रंजन की फिल्म गिल्टी की स्पेशल स्क्रीनिगं में देखा गया. यहां पर आलिया अपनी मां सोनी राजदान संग पहुंची थीं. इस दौरान आलिया भट्ट सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहीं. इसी के साथ उनका फोन अटेंशन में आ गया.
दरअसल, थियेटर की तरफ जाते हुए आलिया भट्ट के हाथ में उनका फोन था. और उनके फोन की लाइट ऑन थी. फोन के वॉलपेपर पर उन्होंने किसी की फोटो लगाई हुई है. फोटो में दो लोग (एक लड़का और एक लड़की) नजर आ रहे हैं. उनके फोन के वॉलपेपर को देखकर सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि वो फोटो आलिया और रणबीर कपूर की है.
खैर, अब वो फोटो किसकी ये तो साफ नहीं है.
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. दोनों की जल्द शादी करने की खबरें भी आ रही हैं. हालांकि, उनकी शादी को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं हैं.
कोरोना वायरस की वजह से 7 महीने लेट हुई जेम्स बॉन्ड की फिल्म No Time To Die
शहनाज गिल नहीं, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट संग सिद्धार्थ शुक्ला ने शेयर की बेस्ट मेमोरी
क्या है अपकमिंग प्रोजेक्ट?
वर्क फ्रंट पर, आलिया-रणबीर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे. ये उनकी साथ में पहली फिल्म है. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. मूवी का लोगो लॉन्च हो चुका है. इसमें मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. वहीं रणबीर कपूर फिल्म शमशेरा में दिखेंगे. दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.
aajtak.in