इरफान खान जल्द ही अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ये उनकी 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है. ऐसे में बॉलीवुड इस फिल्म को लेकर अपना प्यार लुटा रहा है. एक्ट्रेसेज जैसे आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर, कटरीना कैफ, अनन्या पांडे और कियारा आडवाणी संग अन्य ने वीडियो शेयर कर फिल्म अंग्रेजी मीडियम को सपोर्ट किया हैं.
इन एक्ट्रेसेज के वीडियो में आप इन्हें अजब-गजब हरकतें करते और मस्ती करते देख सकते हैं. ये किसी फिल्म को सपोर्ट करने का बहुत बढ़िया और अलग तरीका है. ये वीडियो देखकर आपको खुशी होगी. देखें सभी वीडियो यहां:
बता दें कि कैंसर से पीड़ित होने की वजह से बॉलीवुड से ब्रेक लेकर इरफान खान लंदन चले गए थे. वहां इलाज के बाद अब वे लौट आए हैं और धमाकेदार कमबैक के लिए तैयार हैं. ऐसे में फैंस को इरफान की वापसी का बेसब्री से इंतजार है.
निर्भया के दोषियों की फांसी फिर टलने पर बोले ऋषि कपूर- तारीख पे तारीख
अनुष्का के हॉरर का अर्जुन ने उड़ाया मजाक, किया ये फनी कमेंट
फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान संग दीपक डोबरियाल, राधिका मदन, करीना कपूर खान, पंकज त्रिपाठी, कीकू शारदा और अन्य एक्टर्स हैं. इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है. फिल्म अंग्रेजी मीडियम 13 मार्च को रिलीज हो रही है.
aajtak.in