बायोपिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं अनुष्का शर्मा

बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड पिछले साल से बॉलीवुड पर छाया हुआ है. यही वजह है कि अब एक के एक बाद कई बायोपिक फिल्मों के लिए स्टार्स को लगातार ऑफर मिल रहे हैं.

Advertisement
Anushka Sharma Anushka Sharma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

बीते कुछ साल से बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड चल पड़ा है. यही वजह है कि अब स्टार्स को एक के एक बाद कई बायोपिक फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अब तक ऐसे किसी रोल के अप्रोच नहीं किया गया है. अनुष्का ने हाल ही इच्छा जाहिर की है कि वह भी बायोपिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं.

Advertisement

आमिर खान की 'पीके' में नजर आने वाली  अनुष्का ने एक इंटरव्यू के दौरान सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं बायोपिक फिल्म में जरूर काम करना चाहती हूं, लेकिन किसकी यह नहीं पता.'

फिलहाल अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म 'NH10' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वह जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' और 'बॉम्बे वेलवेट' में भी नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement