अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'NH 10' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर के शुरुआत में अनुष्का और एक्टर नील भुपलम एक
हैप्पी रोमांटिक कपल नजर आ रहे हैं. यह कपल एक खास दिन को एंजॉय करने शहर से बाहर जाते हैं कि अचानक हाईवे पर एक ऐसा मोड़ आता है
कि उनकी पूरी जिंदगी तवाह हो जाती है.
हाईवे पर उनका सामना एक ऐसे हादसे से होता है जिसकी चपेट में वह फंसकर जिंदगी की लड़ाई लड़ने के मोहताज हो
जाते हैं. औरत की हालात से लड़ने की कहानी पर बेस्ड इस थ्रिलर फिल्म में अनुष्का एकदम नए अंदाज में दिखेंगी. फिल्म 6 मार्च को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अनुष्का
के साथ एक्टर नील भुपलम और दर्शन कुमार नजर आएंगे.
देखें फिल्म 'NH 10' का ट्रेलर:
aajtak.in