अनुपम खेर अक्सर पुरानी तस्वीरों से फैन्स को रुबरू करवाते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने अमिताभ बच्चन संग एक थ्रोबैक फोटो साझा की है. यह फोटो फिल्म हम की शूटिंग के वक्त की है. पुराने दिनों को याद करते हुए अनुपम ने शूटिंग के दौरान की कुछ बातों का जिक्र किया है.
फोटो में अनुपम और अमिताभ के साथ उनका मेकअप मैन बहादुर सिंह भी हैं. अनुपम ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'उन दिनों के मेरे मेकअप मैन बहादुर सिंह ने मुझे तस्वीरों का यह नगीना दिया है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ऊंचे पर्सनैलिटी अमिताभ बच्चन जी भी हैं. ये फोटो मॉरिशियस में फिल्म हम की शूटिंग के वक्त की है. इस तस्वीर ने बहुत सारी खुशियों, फैन मोमेन्ट्स के साथ और भी बहुत सारी यादों को ताजा कर दिया है. वो सिनेमा के खूबसूरत दिन थे. बिना मोबाइल फोन और वैनिटी वैन के. उस वक्त लोगों का एक-दूसरे का साथ जो कनेक्शन था उसे मैं बहुत पसंद करता हूं. मैं हमारे डायरेक्टर मुकुल आनंद को मिस करता हूं. वो बहुत ही शानदार व्यक्ति थे.'. शिल्पा शिरोडकर ने भी अनुपम के इस पोस्ट पर कमेंट किया है.
1991 की ब्लॉकबस्टर मूवी थी 'हम'
फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. अनुपम खेर ने इंस्पेक्टर गिरधर और शिल्पा शिरोडकर ने अनीता प्रताप सिंह का किरदार निभाया था. इसमें गोविंदा, किमी कटकर, डैनी डेंगजोंगपा भी अहम भूमिका में थे. यह फिल्म 1991 में दूसरे सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.
मनोरंजन जगत में प्रियंका के 20 साल पूरे, सुजैन खान ने कहा- तुम मेरी बहुत बड़ी प्रेरणा हो
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे रैपर कान्ये वेस्ट, ट्विटर पर ऐलान
वहीं बात करें अनुपम खेर की तो वे पुराने दिनों को तस्वीरों के जरिए याद करते रहते हैं. पिछली बार उन्होंने पॉप किंग माइकल जैक्सन संग तस्वीर साझा की थी. इसमें वे माइकल जैक्सन से हाथ मिलाते नजर आए. अनुपम ने बताया कि माइकल जैक्सन जब 1996 में भारत आए थे तब उन्हें भी पॉप किंग से मिलने का मौका मिला था.
aajtak.in