मनोरंजन जगत में प्रियंका के 20 साल पूरे, सुजैन खान ने कहा- तुम मेरी बहुत बड़ी प्रेरणा हो

मनोरंजन जगत में प्रियंका चोपड़ा के 20 साल पूरे होने पर सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है. ऋत‍िक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान समेत उनकी बहन फराह अली खान, अनुषा दांडेकर, लारा दत्ता, भूमि पेडनेकर, सोनाली बेंद्रे, उर्वशी रौतेला ने प्रोत्साहन भरे शब्दों के साथ प्रियंका को विश किया है.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा, सुजैन खान प्रियंका चोपड़ा, सुजैन खान

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

प्रियंका चोपड़ा ने मनोरंजन जगत में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक वीड‍ियो शेयर किया था. उनके इस पोस्ट पर सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी. वहीं ऋत‍िक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी प्रियंका की तारीफ की है. सुजैन ने प्रियंका को अपनी प्रेरणा बताया और एक संस्थान का दर्जा दिया.

प्रियंका ने वीड‍ियो शेयर करते हुए बताया- '20 साल मनोरंजन जगत में. थैंक्यू @ozzyproduction और बाकी सभी लोगों को जिन्होंने मुझे मेरे सफर के शुरुआत से अब तक के 20 सालों का यह खूबसूरत रिमाइंडर दिया. मैं उम्मीद करती हूं क‍ि आप सभी से मुलाकात होगी. फिलहाल मैं आप सबके साथ जश्न मनाना चाहती हूं. मेरे साथ बने रह‍िए...थैंक्यू'.

Advertisement

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर सुजैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- 'आप दया और दृढ़ता की संस्थान हो और मेरी बहुत बड़ी प्रेरणा हो. ऊपर वाला आपको हमेशा आबाद रखे.' सुजैन के अलावा उनकी बहन फराह अली खान, अनुषा दांडेकर, लारा दत्ता, भूमि पेडनेकर, सोनाली बेंद्रे, उर्वशी रौतेला ने भी प्रियंका को प्रोत्साहन भरे शब्दों के साथ उन्हें विश किया है.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे रैपर केनी वेस्ट, ट्विटर पर ऐलान

क्योंकि...को हुए 20 साल, स्मृति को तुलसी के रोल में सही नहीं मानते थे डायरेक्टर

प्रियंका के पास है नए प्रोजेक्ट्स

बता दें प्रियंका द्वारा शेयर इस वीड‍ियो में उनके मिस वर्ल्ड बनने से लेकर हॉलीवुड तक के सफर को दिखाया गया है. एक्ट्रेस ने अंदाज मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद मुझसे शादी करोगी, ऐतराज, कृष, डॉन, अग्न‍िपथ, कमीने, बर्फी, सात खून माफ, गंगाजल जैसी कई शानदार बॉलीवुड हिट्स दीं. उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. हॉलीवुड में भी प्रियंका ने अपनी मजबूत पहचान बनाई है. वे जल्द ही द व्हाइट टाइगर फिल्म में नजर आएंगी.इसके अलावा प्रियंका ने अमेजन संग 2 साल की मल्टी मिलियन डॉलर डील को साइन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement