मध्य प्रदेश के उज्जैन में 3 साल पहले अनाथ मिली एक बच्ची की किस्मत चमक उठी है. 3 साल से अनाथालय में रह रही इस बच्ची को स्पेन के एक परिवार ने गोद ले लिया है. अब बस इंतजार है तो मुन्नी के वीजा और पासपोर्ट का जिसके बाद मुन्नी स्पेन में अपने नए परिवार के साथ होगी.
सेवा भारती अनाथालय में रहती है मुन्नी
दरअसल उज्जैन के मक्सी रोड़ पर सेवा भारती मातृछाया संस्थान अनाथ बच्चों को पालने का काम करती है. इस अनाथआलय में 6 साल तक की उम्र के अनाथ बच्चे रहते हैं. इसी संस्थान में 6 साल की मुन्नी भी रहती
है. पुलिस को मुन्नी करीब 3 साल पहले शहर के छत्रीचौक इलाके में मिली थी. पुलिस ने करीब 1 महीने तक मुन्नी के घरवालों को ढूंढा लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. ना ही मुन्नी को कोई लेने आया. इसलिए
मुन्नी को सेवा भारती के अनाथालय को सौंप दिया गया. तभी से मुन्नी यहां पर रहती है.
स्पेन के परिवार ने भारतीय बच्ची को गोद लेने का किया आवेदन
दो साल पहले स्पेन के केराटोरा परिवार ने भारत में बच्ची गोद लेने के लिए आवेदन किया. इसके लिए उन्होंने काफी खोजबीन भी की थी. आखिरकार उन्हें उनकी मांग के अनुरूप सरकार ने कई अनाथ बच्चियों के बारे
में जानकारी दी. इन्हीं बच्चियों में से एक मुन्नी भी थी. स्पेन के केराटोरा परिवार ने मुन्नी को गोद लेने के लिए हां कर दी जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई.
कोर्ट ने मुन्नी को स्पेन भेजने का दिया आदेश
16 अगस्त 2016 को उज्जैन जिला कोर्ट ने मुन्नी को स्पेन के केराटोरा परिवार को सौंपने के आदेश दे दिए. अब मुन्नी को स्पेन भेजने की तैयारियां अपने अंतिम चरण में चल रही हैं. संस्था के प्रबंधक अनुराग जैन ने
बताया कि कोर्ट से आदेश होने के बाद अब मुन्नी का पासपोर्ट और वीजा बनाए जाने की तैयारी चल रही है. जैसे ही यह दस्तावेज तैयार हो जाएंगे मुन्नी को स्पेन भेज दिया जाएगा.
भारतीय बच्चे को विदेश में गोद दिए जाने का पहला मामला
उज्जैन की इस संस्था ने भारत में अभी तक 100 से ज्यादा परिवारों के अनाथ बच्चों को गोद दिया है. लेकिन विदेश में भारतीय बच्चे को गोद दिए जाने का इस संस्थान का यह पहला मामला है. उधर स्पेन जाने की
खुशी मुन्नी के चेहरे पर साफ तौर पर दिखाई दे रही है. हाल ही में स्पेन के परिवार ने मुन्नी का बर्थ-डे सेलीब्रेट किया. साथ ही मुन्नी को स्पेन से एक एल्बम भी भेजी है. जिसमें गोद लेने वाले परिवार के फोटो हैं.
रवीश पाल सिंह