किस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली कोई फीस

अमिताभ बच्चन ने अपनी किसी फिल्म के लिए पैसे नहीं लिए थे. इसका खुलासा उन्होंने अपने ब्लॉग पर किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

स्वाति पांडे / IANS

  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

संजय लीला भंसाली की 'ब्लैक' की रिलीज को शनिवार को 12 साल हो गए. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए फीस नहीं ली थी, क्योंकि भंसाली के साथ ऐसी फिल्म में काम करना ही उनके लिए फीस जैसी थी.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया, 'संजय का काम देखने के बाद मैं उनके साथ काम करना चाहता था और जब यह मौका आया, तो मैं बेहद खुश था. मैंने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली. ऐसी फिल्म का हिस्सा होना ही अपने आप में सैलरी जैसा था.'

Advertisement

अमिताभ ने बताया कि फिल्म के निर्माण के दौरान जब सेट पर आग लग गई थी, तो वह और रानी , भंसाली के घर गए और सभी सीन्स की फिर से शूटिंग के लिए तैयार हो गए.

अमिताभ ने कहा, 'शूटिंग पहले दिन से ही बेहद खास थी. भंसाली मुझे स्क्रिप्ट सुनाने के लिए नासिक आए थे. उन्होंने एक काली फाइल से पढ़ना शुरू किया और कुछ लाइन्स पढ़ने के बाद ही रुक गए और कहा, 'अमित जी मैं एक बुरा स्टोरीटेलर हूं, स्क्रिप्ट आप पढ़िए' और वह मुंबई के लिए निकल गए.'

अमिताभ ने भंसाली की प्रशंसा करते हुए कहा, 'बारीकियों पर संजय की नजर और बेहतरीन अभिनय के लिए माहौल रचने की उनकी खूबी सचमुच बेहद खास है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement