सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो टैक्नो सैवी है और सोशल मीडिया पर भी जमकर एक्टिव रहते है. हाल में बिग बी को उनके मोबाइल नेटवर्क ने काफी परेशान कर दिया.
अमिताभ बच्चन के पास है Galaxy Note 7, सैमंसग से पूछा 100% चार्ज कब होगा
दरअसल बिग बी वोडाफोन का नेटवर्क सूज करते हैं और अचानक से उनके फोन नेटवर्क में काफी परेशानी हो गई, जिससे परेशान होकर बिग बी ने वोडाफोन को ट्वीट कर दिया.
हुआ यूं था कि बिग बी के मैसेजस उनके फोन से सेंड नहीं हो रहे थे और जितने भी मैसेज उन्होंने किये थे वो सब उन्हें वापस आ रहे थे. लेकिन वोडाफोन को ट्वीट करने के बाद तुरंत मोबाइल कंपनी हरकत में आई और अमिताभ बच्चन के फोन की समस्या को दूर करने में उनकी मदद की. जिसके बाद बिग बी ने ट्वीट कर वोडाफोन का धन्यवाद किया.
मिट गईं दूरियां! गर्मजोशी से मिलीं जया बच्चन और रेखा
शिवांगी ठाकुर