वॉलमार्ट बेच रहा है $9.82 का LG TracFone स्मार्टफोन

अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट पर ट्रैकफोन ब्रांड का एंड्रॉयड LG स्मार्टफोन $9.82 (650 रुपये) का मिल रहा है. साथ ही अमेरिका में इसकी शिपिंग भी फ्री है. हालांकि इसमें एंड्रॉयड का पुराना वर्जन किट कैट है पर इसकी स्पेसिफिकेशन ओरिजन आईफोन (iPhone 3G) से भी बेहतर है.

Advertisement
TracFone LG L15G TracFone LG L15G

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट पर ट्रैकफोन ब्रांड का एंड्रॉयड LG स्मार्टफोन $9.82 (650 रुपये) का मिल रहा है. साथ ही अमेरिका में इसकी शिपिंग भी फ्री है. हालांकि इसमें एंड्रॉयड का पुराना वर्जन किट कैट है पर इसकी स्पेसिफिकेशन ओरिजन आईफोन (iPhone 3G) से भी बेहतर है.

LG Lucky 3G स्मार्टफोन में 3.8 इंच की स्क्रीन, 1.2GHz ड्यूल कोर प्रोससेर और 3 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसके साथ 4GB का माइक्रो एसडी कार्ड भी है जो फोन में लगा होगा. इसकी मेमोरी को कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री 9.9 दिन के स्टैंडबाई बैकअप के साथ 7.3 घंटे का टॉकटाइम देगी.

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ दिए गए हैं. साथ ही इसमें प्रोक्सिमिटी सेंसर और MP3 प्लेयर भी दिया गया है.

फिलहाल यह वॉलमार्ट की वेबसाइट से Sold Out है पर खबरों के मुताबिक इसे वॉलमार्ट स्टोर से खरीदा जा सकता है. हालांकि इसमें एंड्रॉयड का नया अपडेट नहीं मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement