क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 और सैमसंग Exynos 8890 स्मार्टफोन प्रोसेसर लॉन्च

एंड्रॉयड स्मार्टफोन 2016 तक आईफोन से फास्ट हो सकते हैं. दरअसल, क्वालकॉम और सैमसंग अपने दूसरे जेनरेशन के सुपर फास्ट स्मार्टफोन प्रोसेसर के साथ बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Samsung Exynos Processor Samsung Exynos Processor

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

एंड्रॉयड स्मार्टफोन 2016 तक आईफोन से फास्ट हो सकते हैं. दरअसल, क्वालकॉम और सैमसंग अपने दूसरे जेनरेशन के सुपर फास्ट स्मार्टफोन प्रोसेसर के साथ बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं.

एक तरफ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ तैयार है तो दूसरी ओर सैमसंग ने अपने खास प्रोसेसर Exynos 8 Octa 8890 को लॉन्च किया है. उम्मीद है कि 2016 तक ये दोनों प्रोसेसर हाई एंड स्मार्टफोन में लगने लगेंगे.

स्नैपड्रैगन एप्पल की तर्ज पर लाएगा कस्टम कोर

स्नैपड्रैगन 820 ने अब एप्पल की तर्ज पर कस्टम कोर लाने का फैसला किया है. साथ ही कंपनी ने प्रोसेसर के कोर कम करने का भी ऐलान किया है. क्वालकॉम के अधिकारी के मुताबिक, अब प्रोसेसर में कोर वार खत्म हो चुका है. अब यह नहीं देखा जा रहा कि प्रोसेसर में कितने कोर हैं बल्कि हम अब इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर करने पर फोकस कर रहे हैं.

गौरतलब है कि स्नैपड्रैगन 820 दो कोर का होगा जो 2.2GHz पर चलेगा. कंपनी का दावा है कि इसकी स्पीड इसकी पुरानी 810 सीरीज से दोगुनी ज्यादा व दमदार होगी.

सैमसंग ने लॉन्च किया Exynos 8890
सैमसंग ने 8 कोर वाला अपना नया Exynos 8890 प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है जिसे Galaxy S7 में लगाए जाने की खबर है. कंपनी का दावा है कि पिछले प्रोसेसर के मुकाबले इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगी.

इन दोनों कंपनियों के दावों में कितनी सच्चाई है ये तो तब ही पता चलेगा जब इन्हें नए स्मार्टफोन में लगाया जाएगा. हालांकि तब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों प्रोसेसर्स में कौन-सा एप्पल को टक्कर देने में कामयाब हो पाता है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement