स्नैपडील ने शुरू किया Snap Lite, स्मार्टफोन ब्राउजर क्रोम में होगा यूज

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने गूगल के साथ मिलकर Flipkart Lite नाम की एक मोबाइल वेबसाइट जैसी एप लॉन्च की है जो स्मार्टफोन के गूगल क्रोम ब्राउजर में खुलेगी. अब स्नैपडील ने भी फ्लिपकार्ट के इस नए फीचर को मात देने के लिए 'Snap Lite' की शुरूआत की है जो स्मार्टफोन के क्रोम और ओपेरा मिनी ब्राउजर में चलेगी.

Advertisement
कंपनी का दावा है कि इससे स्मार्टफोन में स्नैपडील पर ज्यादा फास्ट शॉपिंग की जा सकती है. कंपनी का दावा है कि इससे स्मार्टफोन में स्नैपडील पर ज्यादा फास्ट शॉपिंग की जा सकती है.

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने गूगल के साथ मिलकर Flipkart Lite नाम की एक मोबाइल वेबसाइट जैसी एप लॉन्च की है जो स्मार्टफोन के गूगल क्रोम ब्राउजर में खुलेगी. अब स्नैपडील ने भी फ्लिपकार्ट के इस नए फीचर को मात देने के लिए 'Snap Lite' की शुरूआत की है जो स्मार्टफोन के क्रोम और ओपेरा मिनी ब्राउजर में चलेगी.

कंपनी के मुताबिक, स्नैपडील का लाइट वर्जन, Snap Lite, स्नैपडील पर ब्राउजिंग की स्पीड को पहले से 85 फीसदी बढ़ा देगा. स्नैप लाइट स्लो इंटरनेट कनेक्शन को ध्यान में रख कर बनाया गया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि स्नैपडील लाइट से स्नैपडील की सुपर फास्ट वेबसाइट का अनुभव पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब बिना एप के भी खुलेगा फ्लिपकार्ट


स्नैपडील के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर ने ट्वीट कर बताया कि स्नैपडील लाइट 85 फीसदी तेज होगा और सभी मोबाइल ब्राउजर्स में काम करेगा.

हालांकि इस फीचर के जरिए फ्लिपकार्ट की तरह स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर शॉर्टकट नहीं बनाया जा सकेगा. गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट लाइट को होम स्क्रीन पर रखकर App की तरह भी यूज किया जा सकता है. साथ ही फ्लिपकार्ट लाइट में पुश नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement