सलमान की अदाओं पर फिदा हुई एक और अभिनेत्री, पढ़िए स्वरा भास्कर का खास इंटरव्यू

रांझणा, और तनु वेड्स मनु के बाद अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स रिलीज होने वाली है साथ ही साथ उनकी आगामी फिल्म सलमान खान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो ' है. पढ़िए, स्वरा से आजतक की खास बातचीत के कुछ अंश...

Advertisement
अभिनेत्री स्वरा भास्कर अभिनेत्री स्वरा भास्कर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

रांझणा, और तनु वेड्स मनु के बाद अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स रिलीज होने वाली है साथ ही साथ उनकी आगामी फिल्म सलमान खान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो ' है. पढ़िए, स्वरा से आजतक की खास बातचीत के कुछ अंश...

2015 काफी भरा भरा सा है , किन किन फिल्मों में आप आ रही हैं ?
सबसे पहले तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में आऊंगी , उसी 'पायल' के किरदार में , जिसने मुझे मेरी एक्टर के तौर पर पहचान दी थी . क्योंकि जब मैं नई-नई मुंबई आई थी तो बड़ी शर्म आती थी जब लोग पूछते थे कि आप क्या करते हो , तो कभी मैं खुद को जर्नलिस्ट तो कभी कॉपी राइटर बता दिया करती थी . लेकिन तनु वेड्स मनु के बाद मैं एक्टर कहलाई . इस फिल्म के बाद सितम्बर में 'निल बटे सन्नाटा' आएगी , और उसके बाद दीवाली पर 'प्रेम रतन धन पायो ' .

Advertisement

हाल ही में आप पाकिस्तान गयी थीं ?
जी कुछ मीटिंग करने के लिए, और मेरे दोस्त भी हैं वहाँ जिनसे मिली साथ ही वहां के चैट शो 'मजाक रात' में भी शिरकत की .बहुत ही बेहतरीन अनुभव रहा पाकिस्तान में . अब मुझे उनके सीरियल्स के भी ऑफर आ रहे हैं .

'निल बटे सन्नाटा' क्या फिल्म है ?
एक माँ बेटी का रिश्ता है , मैं एक पंद्रह साल की बच्ची की मां का किरदार निभा रही हूं. जो की खुद की उम्र से भी बड़ा किरदार है तो काफी बेसब्री से इन्तेजार है मुझे . मैंने काफी रिसर्च किया है मां बनने के लिए .

'प्रेम रतन धन पायो ' के बारे में बताएं ?
एक फैमिली ड्रामा है , कुछ हद तक 'हम साथ साथ हैं' के करीब है , सभी के अपने-अपने ट्रैक हैं . सगे भाइयों के वर्चस्व की कहानी है . मैं सलमान सर की छोटी बहन का किरदार निभा रही हूं . अलग ही अनुभव रहा सलमान सर और राजश्री बैनर के साथ काम करना . बहुत कुछ सीखा है .

Advertisement

सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?
मैं सलमान सर को पर्सनली जानती हूँ, बहुत ही दरियादिल इंसान हैं . सलमान सर को पता है की फिल्म में कब, क्या और कैसे चाहिए होता है . उस इंसान ने 25 साल ऐसे ही नहीं गुजारे हैं फिल्म में . उन्हें पता है कौन सा सीन और शॉट जरूरी है . उनके किचन से बेहतरीन खाना आता है , और उनके साथ लंच जरूर करती थी . उनका दरबार लगता है खाना खाने का . अगर आप काम करना चाहते हो तो वो आपको सलाह जरूर देते हैं . उनसे ज्यादा कोई नहीं जान सकता फिल्मों के बारे में .

कंगना के साथ काम करना कैसा रहा ?
कंगना एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस है और उनकी बहुत ग्रोथ हुई है . बाहर की लड़की हैं जो इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं . अच्छा अनुभव रहा . दत्तो के किरदार में कंगना गजब लगी है . आनद राय के साथ फिर से काम करने में मजा आया . यह मेरी आनंद के साथ तीसरी फिल्म है . रांझणा , तनु वेड्स मनु और अब तनु वेड्स मनु रिटर्न्स .

किस तरह के रोल आप चयन करती हैं?
अलग-अलग कारणों से मैं फिल्म का चयन करती हूँ, और मेरी कोशिश रहती है की मैं बिना पढ़े कोई भी स्क्रिप्ट मना नहीं करूं .

Advertisement

आपने 'सबकी बजेगी बैंड' फिल्म क्यों की ?
मुझे ठीक से याद नहीं है , लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे लगा होगा की शायद फिल्म उस स्तर की बने . स्क्रिप्ट और फिल्म के बीच में बड़ा सफर होता है . मुझे लगता है आइडिया अच्छा था लेकिन फिल्म शायद वैसी नहीं बन पाई.

आप एक्ट्रेस ही बनना चाहती थी ?
(हंसते हुए) जी मेरी जिंदगी 'चित्रहार' ने खराब की है , क्योंकि उन दिनों केबल नहीं हुआ करता था तो हम लोग नेशनल टीवी पर वही देख पाते थे . पूरी दुनिया केबल देखती थी तो मैं सुपरहिट मुकाबला देखा करती थी . मुझे लगा की एक्ट्रेस बनना चाहिए . बी.ए. , एम.ए. किया फिर सपने आते थे की मैं फिल्मों के सेट पर हूं, फिर मुझे लगा की अब हीरोइन बनना चाहिए . एक एक्ट्रेस को तब तक ही काम मिलता है जब तक वो यंग और खूबसूरत होती है .

सोनम कपूर के साथ कैसा रिश्ता है ?
मेरी बहुत अच्छी दोस्त है , आई लव सोनम ,रांझणा के बाद अब प्रेम रतन धन पायो कर रही हूं. दिल की बहुत ही अच्छी लड़की है . रांझणा में उसने इतनी तारीफ़ की है जितनी की मेरे मां बाप ने भी नहीं की है .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement