बॉलीवुड यानी कि ग्लैमर वर्ल्ड जिसके कई ऐसे राज हैं जिनका पर्दाफाश अभी तक पूरी तरह से नहीं किया जा सका है.
मधुर भंडारकर ने फिल्म 'पेज 3' और फिल्म 'हीरोइन' में इंडस्ट्री की सच्चाई की कुछ चीजों को बयां किया गया था लेकिन पूरी तरह से नहीं. अब इस इंडस्ट्री की बातों को गहराई बयां करने के लिए आ रही है फिल्म 'सबकी बैंड बजेगी'.
इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक रेडियो जॉकी (RJ ) ने बॉलीवुड के कई सितारों को पार्टी पर बुलाया और सबके राज अपने मोबाइल में कैद कर लिए और फिर परत दर परत उन स्टार्स की जिंदगी से जुड़ी सच्चाईंयों का खुलासा किया.
फिल्म में स्वरा भास्कर , सुमित व्यास, शौर्य चौहान और कई नए चेहरे नजर आएंगे. अनिरुद्ध चावला के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म
1 मई 2015 को रिलीज होगी.
देखें फिल्म 'सबकी बजेगी बैंड' का ट्रेलर:
aajtak.in