आईसीसी क्रिककेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में खेले गए इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार चैम्पियन बनी है, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.