IND vs NZ Semi Final 2023: छा गए मोहम्मद शमी... 7 विकेट लेकर तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर, बना डाला ये गजब का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत ने 397 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर न्यूजीलैंड के सामने रखा था. मोहम्मद शमी ने शुरुआती दोनों विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. उन्होंने डेवॉन कॉन्वे और रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजा. शमी ने केन विलियमसन और टॉम को लगातार दो गेंदों में आउट किया.

Advertisement
सेमीफाइनल में दिखा शमी का जलवा सेमीफाइनल में दिखा शमी का जलवा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

India vs New Zealand Semi Final: भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है. बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. इस शानदार मैच में भारतीय बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिला.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के टॉप गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए और एक बार फिर अपना कमाल दिखा दिया. इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ल्ड कप मैच में एक गजब का रिकॉर्ड भी बना डाला.

Advertisement

50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में तीन बार 5-5 विकेट लेकर वनडे वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने महज 17 वर्ल्ड कप वनडे खेलते हुए 51 विकट अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही यह चौथा मौका है जब शमी ने वर्ल्ड कप वनडे में 5 विकेट लिए हैं. 

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए शमी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी जाती है, वो दिमाग में रहती है और उसी पर पूरा ध्यान रहता है. पहले जो कैच छूटा वो बहुत खराब लगा, क्योंकि वो कैच नहीं छूटना चाहिए था. घास छोटी थी तो गेंदबाजी सही हो रही थी. हालांकि रन बराबर बन रहे थे. ये एक ड्रीम था कि इस वर्ल्ड कप में पूरा हो जाए. आगे का कुछ नहीं पता. इसको नहीं छूटने देना था.

Advertisement

भारत ने दिया था 397 रनों का टारगेट

दरअसल, सेमीफाइनल में भारत ने 397 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर न्यूजीलैंड के सामने रखा था. मोहम्मद शमी ने शुरुआती दोनों विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. उन्होंने छठे और 8वें ओवर क्रमश: डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र का विकेट लिया. इसके बाद केन विलियम्सन और टॉम लाथम को 33वें ओवर में पवेलियन भेज दिया. शमी ने विलियम्सन को वर्ल्ड कप वनडे में अपना 50वां शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने डेरिल मिचेल, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को आउट कर इस मैच में 7 विकेट झटके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement