Tokyo Olympics 2020 में 19 साल के Saurabh Chaudhary 10 मीटर राइफल शूटिंग में India को Gold Medal दिला सकते हैं. India से Saurabh Gold के प्रबल दावेदार कहे जा रहे हैं. भारत को अपने युवा शूटर सौरभ चौधरी से गोल्ड मैडल की उम्मीद है. सौरभ के जूनून और जज्बे की बात करें तो लगता है कि Gold के लिए दावेदारी पक्की है!