Paralympics: डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने जीता कांस्य पदक, भारत की झोली में तीसरा मेडल

टोक्यो पैरालंपिक-2020 में भारत के पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. विनोद कुमार ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो के मुकाबले में कांस्य पदक जीता है.

Advertisement
Vinod Kumar Vinod Kumar

aajtak.in

  • टोक्यो,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • भारत के पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन
  • डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने जीता कांस्य पदक

टोक्यो पैरालंपिक-2020 में भारत के पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. विनोद कुमार ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो के मुकाबले में कांस्य पदक जीता है. भारत का ये तीसरा मेडल है. उसने तीनों पदक रविवार को ही जीते हैं.  

विनोद कुमार 19.91 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे. गोल्ड मेडल पोलेंड के Piotr Kosewicz ने जीता है. उन्होंने 20.02 मीटर का थ्रो किया. वहीं, सिल्वर मेडल क्रोएशिया के Velimir Sandor ने जीता है. उनका थ्रो 19.98 मीटर का था.  

Advertisement

टोक्यो पैरालंपिक में भारत का ये तीसरा मेडल है. इससे पहले हाई जंप में निषाद कुमार ने रजत और टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने भी रजत पदक जीता. 

निषाद कुमार ने पहली कोशिश में 2.02 मीटर की जंप की थी. दूसरे प्रयास में उन्होंने 2.06 मीटर की जंप की. स्वर्ण पदक अमेरिका के Roderick Townsend ने जीता. रजत पदक अमेरिका के Dallas Wise और निषाद कुमार ने साझा किया. निषाद कुमार और Dallas Wise का सर्वश्रेष्ठ जंप 2.06 मीटर का रहा.

भाविनाबेन पटेल की बात करें तो उन्हें टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भाविनाबेन पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने में सफल रहीं. 

Advertisement

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की मौजूदा अध्यक्ष दीपा मलिक पांच साल पहले रियो पैरालंपिक में गोला फेंक में रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement