Virat Kohli, T20 World Cup 2024: कोहली हुए आउट तो रोहित की पत्नी रीतिका हुईं उदास... कोच द्रविड़ ने भी दी विराट को हिम्मत

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में सिर्फ 9 रन बना सके. कोहली के आउट होने के बाद रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह उदास हो गईं. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस स्टार बल्लेबाज को हिम्मत दी.

Advertisement
Virat Kohli (@BCCI/ICC) Virat Kohli (@BCCI/ICC)

aajtak.in

  • गुयाना,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुआ. मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने बल्ले से निराश किया.

कोहली ने सेमीफाइनल में किया निराश

विराट कोहली महज 9 रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली की गेंद पर बोल्ड हो गए. कोहली ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल रहा. कोहली तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए. कोहली ने इसी ओवर में पर मिड-विकेट के ऊपर से छक्का लगाया था. तब ऐसा लगा कि किंग कोहली आज बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन जल्द ही भारतीय फैन्स की उम्मीदें टूट गईं.

Advertisement


विराट कोहली के आउट होने के बाद रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह भी निराश दिखीं. वहीं खुद कोहली भी काफी उदास दिखे. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस स्टार बल्लेबाज को हिम्मत दी. यह वाकया तब हुआ जब ऋषभ पंत आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे. दरअसल, विराट कोहली आउट होने के बाद डगआउट में काफी उदास दिख रहे थे. इसी दौरान द्रविड़ का विराट के पास जाने का माजरा कैमरे में कैद हो गया.

विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 काफी खराब रहा है. उन्होंने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 75 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 100 और औसत बेहद खराब 10.71 का रहा है. देखा जाए तो कोहली इस साल टी20 इंटरनेशनल में तीसरी बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का शिकार बने. हालांकि ये पहला मौका रहा जब कोहली टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में डबल डिजिट में नहीं पहुंच सके. इससे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में तीन सेमीफाइनल मैच खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारियां निकली थीं.

Advertisement

इस साल कोहली टी20I में (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)
रन: 21
गेंद: 21
आउट: 3
औसत: 7
स्ट्राइक-रेट: 100
चौके/छक्के: 0/2

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली
72*(44) बनाम साउथ अफ्रीका, 2014
89*(47) बनाम वेस्टइंडीज, 2016
50(40) बनाम इंग्लैंड, 2022
9(9) बनाम इंग्लैंड, 2024

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement