'हमारी तरह भारत के करोड़ों फैंस को लंबे अरसे से इस पल का इंतजार था', खिताब जीतने पर बोले रोहित शर्मा

भारत ने टी20 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. रोमाचंक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत निकाल ली और वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी तरह भारत के करोड़ों फैंस को लंबे अरसे से इस पल का इंतजार था.

Advertisement
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया (फाइल फोटो) रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

IND vs SA Final T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. रोमाचंक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत निकाल ली और वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी तरह भारत के करोड़ों फैंस को लंबे अरसे से इस पल का इंतजार था.

Advertisement

खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'पिछले 3-4 सालों में हमने जो कुछ भी झेला है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ईमानदारी से कहूं तो हमने व्यक्तिगत रूप से और एक टीम के रूप में बहुत मेहनत की है. यहां तक ​​पहुंचने और यह गेम जीतने के लिए पर्दे के पीछे बहुत कुछ हुआ है. यह वह नहीं है जो हमने आज किया, यह वह है जो हम पिछले 3-4 सालों से कर रहे हैं. आज हमारे लिए यही नतीजा निकला है. हमने पहले भी कई हाई प्रेशर गेम खेले हैं और गलत साइड पर भी रहे हैं. लेकिन खिलाड़ी समझते हैं कि क्या करना है.'

यह भी पढ़ें: जीत लिया जग सारा! 17 साल बाद हम फिर बने T20 के वर्ल्ड चैम्पियन, देशभर में जश्न

अपने खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है: रोहित

Advertisement

रोहित ने आगे कहा, 'आज का दिन इस बात का बेहतरीन उदाहरण था कि जब पीठ दीवार से सटी हो, तो क्या करना जरूरी है. एक टीम के रूप में सभी खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर काम किया. हम इसे जीतना चाहते थे. इस तरह के टूर्नामेंट को जीतने के लिए पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता है, बहुत प्रयास होते हैं. मुझे अपने साथ खेलने वाले खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है. इसके साथ ही मैनेजमेंट पर भी, जिन्होंने हमें खेलने, प्रदर्शन करने और हम में से हर एक पर भरोसा करने की स्वतंत्रता दी. इसकी शुरुआत मैनेजमेंट, कोच, कप्तान से होती है और फिर खिलाड़ी मैदान पर जाकर प्रदर्शन करते हैं.'

'विराट की फॉर्म पर किसी को संदेह नहीं था'

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. किसी को भी विराट की फॉर्म पर संदेह नहीं था. हम जानते हैं कि उनमें क्या खूबी है, वे 15 सालों से अपने खेल में शीर्ष पर हैं. जब भी मौका मिलता है, बड़े खिलाड़ी खड़े हो जाते हैं. विराट एक छोर संभाले हुए थे जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और बाकी खिलाड़ी उनके इर्द-गिर्द खेले. हम चाहते थे कि कोई खिलाड़ी यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी करे और विराट ने यह बखूबी किया. ये ऐसे विकेट नहीं हैं जहां आप खुलकर बल्लेबाजी कर सकें. यहीं विराट का अनुभव काम आता ह. बाकी खिलाड़ियों ने भी बहुत अच्छा खेला, अक्षर की 47 रन की पारी भी बहुत महत्वपूर्ण थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हर तरफ इंडिया-इंडिया के नारे, ढोल-पटाखों की गूंज... विश्व विजेता बनने के बाद देश में दिवाली जैसा माहौल, VIDEO

'मैं फैंस को सलाम करना चाहता हूं'

कप्तान ने कहा, 'मैं उनमें से एक हूं जिसने बुमराह को इतने सालों से देखा है. यहां तक कि उनके साथ खेला भी है, लेकिन मुझे भी नहीं पता कि उनके साथ वास्तव में क्या है. मुझे पता है कि वह क्या लाते हैं, लेकिन वह यह कैसे करते हैं, यह एक मास्टरक्लास है. बुमराह अपने कौशल का समर्थन करते हैं जो पर्याप्त से अधिक है. वह जो भी करना चाहतें है, वह पूर्णता के साथ करते हैं. जसप्रीत बुमराह के बारे में एक शब्द में कहें तो, वह एक क्लास एक्ट हैं. हार्दिक भी शानदार थे, आखिरी ओवर में गेंदबाजी करना, चाहे कितने भी रन चाहिए हों मुश्किल रहता है. न्यूयॉर्क से लेकर बारबाडोस तक, मैं बस उन्हें (फैंस) सलाम करना चाहता हूं. जिस तरह से उन्होंने हमारा समर्थन किया है और यहां तक कि भारत में भी, लाखों लोग बैठे हैं और देख रहे हैं. भारत में देर रात है, मुझे पूरा यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे. वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, बिल्कुल हमारी तरह. यह उनके लिए है. आज हमने जो हासिल किया है उस पर हमें बहुत गर्व है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement