T20: हर तरफ इंडिया-इंडिया के नारे, ढोल-पटाखों की गूंज... विश्व विजेता बनने के बाद देश में दिवाली जैसा माहौल, VIDEO

T20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद देशभर में जश्न का माहौल है. दिल्ली-NCR समेत देश के हर हिस्से में जश्न मन रहा है.

Advertisement
भारत की जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है भारत की जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

T20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद देशभर में जश्न का माहौल है. दिल्ली-NCR समेत देश के हर हिस्से में जश्न मन रहा है. भारत की जीत के बाद दिवाली जैसा माहौल है, लोग सड़कों पर आकर जश्न मना रहे हैं, कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं पटाखे फोड़े गए.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच हुए दिलचस्प मुकाबले में भारत ने विश्व फतह कर ली. जैसे ही विश्वकप भारत के खाते में आया तो हर देशवासी झूम उठा. दिल्ली के कई इलाकों में लोग सड़कों पर आकर जश्न मनाने लगे. वहीं, नोएडा के सेक्टर 75 में लोगों ने पटाखे फोड़े. 

Advertisement

 

वाराणसी में लोगों ने की आतिशबाजी

देर रात टीम इंडिया की जीत का जश्न वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया. लोग भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर लेकर पार्कों में आ गए. खुशी में लोगों ने आतिशबाजी की. इसके साथ ही लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए.

 

भोपाल की सड़कों पर दिखा जीत का जश्न

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का नजारा देर रात बदला हुआ था. भारत की जीत के बाद सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. हर व्यक्ति उत्साह, उल्लास और उमंग से भरा हुआ था. लोग इंडिया-इंडिया के नारे लगाते हुए नजर आए. इसके साथ ही लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. 

लखनऊ में इस अंदाज में हुआ सेलिब्रेशन

यूपी की राजधानी लखनऊ में 1090 प्वाइंट से लेकर अटल चौक तक जश्न का माहौल दिखा. उल्लास से भरे लोग अपनी कारों के ऊपर चढ़ गए. लोग गीतों की धुन पर नाचते हुए नजर आए. जबकि कुछ युवा अनूठे ढंग से तैयार होकर आए.

 

Advertisement

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में उल्लास

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में भी लोगों ने इंडिया की जीत को सेलिब्रेट किया. लोगों ने सड़कों पर आतिशबाजी की. लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर जश्न मनाते नजर आए.


मुंबई में खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन

भारत की जीत को मुंबई में लोगों ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. हाथों में पोस्टर-बैनर और ढाल नगाड़ों की थाप पर लोग झूमते नजर आए. इसके साथ ही लोगों ने इंडिया-इंडिया के नारे भी लगाए.
 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement