T20 WC: मैच के बाद PAK टीम ने मनाया इस प्लेयर का बर्थडे, स्कॉटलैंड टीम भी रही साथ Video

टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के बाद जश्न मनाया. हारिस रऊफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में स्कॉटलैंड की टीम भी शामिल हुई.

Advertisement
T20 WC: Pakistan Team T20 WC: Pakistan Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
  • मैच के बाद स्कॉटलैंड के प्लेयर्स से मुलाकात

टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम का सफर शानदार चल रहा है. ग्रुप-2 में पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम है जिसने अपने सभी मैच जीते हैं. रविवार को स्कॉटलैंड को हराने के बाद पाकिस्तानी टीम ने हारिस रऊफ का बर्थडे सेलिब्रेट किया. खास बात ये रही कि इस सेलिब्रेशन में स्कॉटलैंड की टीम भी शामिल हुई.

पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से इस सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें हारिस रऊफ केक काटते दिख रहे हैं, साथ ही उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों को भी केक खिलाया. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के इस गेस्चर को काफी पसंद किया जा रहा है. 
 

Advertisement

खास बात ये भी है कि मैच के बाद पाकिस्तानी टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ अपना अनुभव साझा किया. बता दें कि पाकिस्तान ने ग्रुप-2 में अपने सभी 5 मैच जीते, भारत को हराकर अपना अभियान शुरू करने वाली इस टीम ने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को हराया. 


पाकिस्तान का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. पाकिस्तान की फॉर्म जैसी है माना जा रहा है कि वह सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दे सकती है. हालांकि, अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. 

स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के शोएब मलिक ने शानदार पारी खेली थी. शोएब मलिक ने सिर्फ 18 बॉल में 54 रन बनाए और अपनी पारी में 6 छक्के भी जड़े. 
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement