T20 WC: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, ये प्लेयर हुआ टीम से बाहर

टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल से पहले ही इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोटिल हुए जेसन रॉय अब वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
T20 WC: Jason Roy (England) T20 WC: Jason Roy (England)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में लगी थी चोट
  • मैदान पर फूट-फूट कर रोए थे जेसन रॉय

टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जेसन रॉय को Calf  एंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर लाना पड़ा था. 

इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से बयान जारी किया गया है कि हमें काफी दुख है कि जेसन रॉय इस टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. जेसन रॉय की जगह टीम में जेम्स विन्से को शामिल किया गया है. 

Advertisement


जेसन रॉय की ओर से बयान जारी किया गया है कि ये यकीन करने वाला पल नहीं है कि मैं वर्ल्डकप से बाहर हो गया हूं. अब हम अपनी टीम के भरोसे हैं, पूरी उम्मीद करता हूं कि वर्ल्डकप को हम ही उठाएंगे. 

जेसन रॉय ने उम्मीद जताई है कि रिकवरी शुरू हो गई है, शायद अगले साल के शुरुआत में वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले वो फिट हो जाएंगे. 

इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय का जाना बड़ा झटका है, क्योंकि वह टी-20 फॉर्मेट में टीम के मेन ओपनर हैं. टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड की टीम को 10 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है. 

इंग्लैंड एक बार टी-20 वर्ल्डकप जीत चुकी है और अब उसकी नज़र दूसरी ट्रॉफी पर है. इंग्लैंड ने इस टी-20 वर्ल्डकप में शानदार खेल दिखाया है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement