T20 WC, NZ Vs PAK: पाकिस्तान ने पूरा किया न्यूजीलैंड से 'बदला', T20 WC में 5 विकेट से दी मात

T20 WC, NZ Vs PAK: पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर के अपने ग्रुप में टॉप पॉजिशन हासिल कर ली है.

Advertisement
T20 WC: Pak Vs NZ T20 WC: Pak Vs NZ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया
  • भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज़िंदा
  • पाकिस्तान 134/8, न्यूजीलैंड 135/5

T20 WC, NZ Vs PAK: पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर के अपने ग्रुप में टॉप पॉजिशन हासिल कर ली है. एक वक्त पर मैच रोमांचक मोड़ पर आया था, लेकिन अंत में पाकिस्तान बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग से न्यूजीलैंड को मात मिली.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 135 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने 19वें ओवर में हासिल किया. पाकिस्तान की इस जीत से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. अब भारत को 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड को मात देनी होगी और अपने आने वाले मैच जीतने होंगे.  

लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान का 'बदला' पूरा!

टी-20 वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में सीरीज खेलने से इनकार किया था, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच ये पहला मुकाबला था. पाकिस्तान लंबे वक्त से न्यूजीलैंड को मात देने की बात कर रहा था और अब उसने ऐसा ही किया है. पाकिस्तान ने ग्रुप-2 के अपने शुरुआती मैच में पहले भारत और फिर न्यूजीलैंड को मात दी.  

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 135 रनों का टारगेट दिया था, पाकिस्तान के बॉलर्स ने शानदार बॉलिंग की और एक बार फिर विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोक लिया था. बल्लेबाजी करते वक्त पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत मिली, लेकिन बीच में मैच कुछ फंस गया था हालांकि आखिर में शोएब मलिक और आसिफ अली की जोड़ी ने पाकिस्तान को जीत तक पहुंचा दिया. 

Advertisement

शानदार बॉलिंग के दम पर न्यूजीलैंड को रोका

पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को भी शानदार बॉलिंग का नज़ारा पेश किया गया. हारिस रऊफ ने चार विकेट लिए, साथ ही शाहीन आफरीदी ने भी इस मैच में एक विकेट झटका. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिज़वान ने 33 और शोएब मलिक ने 26 रन बनाए. पाकिस्तान इस जीत के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचा है. 

क्लिक करें: T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ PAK की जीत चाहेंगे इंडियन फैंस, ग्रुप-2 में फंस रहा ये पेच

पाकिस्तान के विकेट: (18.4 ओवर, 135/5)

  • पहला: बाबर आज़म 9 रन, बॉलर: टिम साउदी 
  • दूसरा- फख़र ज़मान 11 रन, बॉलर: ईश सोढी
  • तीसरा- मोहम्मद हफीज़ 11 रन, बॉलर: एम. सैंटनर
  • चौथा- मोहम्मद रिज़वान 33 रन, बॉलर: ईश सोढी
  • पांचवां- इमाद वसीम 11 रन, बॉलर: ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के विकेट: (20 ओवर, 134/8)  

  • पहला: मार्टिन गुप्टिल 17 रन, बॉलर: हारिस रऊफ
  • दूसरा- डी. मिचेल 27 रन, बॉलर: इमाद वसीम
  • तीसरा- जेम्स नीशम 1 रन, बॉलर: मोहम्मद हफीज़
  • चौथा- केन विलियमसन 25, रन आउट
  • पांचवां- डी. कॉनवे 27, बॉलर: हारिस रऊफ
  • छठा- ग्लेन फिलिप्स 13, बॉलर: हारिस रऊफ
  • सातवां- टिम साइफर्ट 8 रन, बॉलर: शाहीन आफरीदी
  • आठवां- मिचेल सैंटनर 6 रन, बॉलर: हारिस रऊफ


पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह आफरीदी

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: मार्टिन गुप्टिल, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियमसन, टिम साइफर्ट, डार्यल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टीम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढी

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement