T20 WC, NZ Vs PAK: पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर के अपने ग्रुप में टॉप पॉजिशन हासिल कर ली है. एक वक्त पर मैच रोमांचक मोड़ पर आया था, लेकिन अंत में पाकिस्तान बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग से न्यूजीलैंड को मात मिली.
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 135 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने 19वें ओवर में हासिल किया. पाकिस्तान की इस जीत से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. अब भारत को 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड को मात देनी होगी और अपने आने वाले मैच जीतने होंगे.
लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
पाकिस्तान का 'बदला' पूरा!
टी-20 वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में सीरीज खेलने से इनकार किया था, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच ये पहला मुकाबला था. पाकिस्तान लंबे वक्त से न्यूजीलैंड को मात देने की बात कर रहा था और अब उसने ऐसा ही किया है. पाकिस्तान ने ग्रुप-2 के अपने शुरुआती मैच में पहले भारत और फिर न्यूजीलैंड को मात दी.
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 135 रनों का टारगेट दिया था, पाकिस्तान के बॉलर्स ने शानदार बॉलिंग की और एक बार फिर विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोक लिया था. बल्लेबाजी करते वक्त पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत मिली, लेकिन बीच में मैच कुछ फंस गया था हालांकि आखिर में शोएब मलिक और आसिफ अली की जोड़ी ने पाकिस्तान को जीत तक पहुंचा दिया.
शानदार बॉलिंग के दम पर न्यूजीलैंड को रोका
पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को भी शानदार बॉलिंग का नज़ारा पेश किया गया. हारिस रऊफ ने चार विकेट लिए, साथ ही शाहीन आफरीदी ने भी इस मैच में एक विकेट झटका. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिज़वान ने 33 और शोएब मलिक ने 26 रन बनाए. पाकिस्तान इस जीत के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचा है.
क्लिक करें: T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ PAK की जीत चाहेंगे इंडियन फैंस, ग्रुप-2 में फंस रहा ये पेच
पाकिस्तान के विकेट: (18.4 ओवर, 135/5)
न्यूजीलैंड के विकेट: (20 ओवर, 134/8)
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह आफरीदी
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: मार्टिन गुप्टिल, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियमसन, टिम साइफर्ट, डार्यल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टीम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढी
ये भी पढ़ें
aajtak.in