टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम को आखिरकार पहली जीत नसीब हो गई. बुधवार को अबु धाबी खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से मात दी. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ पिछली गलतियों से सीखते हुए विराट ब्रिगेड ने इस मुकाबले में तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया.
भले ही इस मुकाबले में भारतीय टीम के हीरो रोहित शर्मा (74) और केएल राहुल (69) रहे, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की. लेकिन रवींद्र जडेजा ने अपनी फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया. जडेजा ने शमी की गेंद पर एक असंभव सा कैच पकड़ ही लिया था, लेकिन तीसरे अंपायर ने संदेह का लाभ बल्लेबाज को दिया. यह पूरा वाकया अफगानिस्तानी पारी के 19वें ओवर में घटा.
उस ओवर में मोहम्मद शमी की दूसरी गेंद पर करीम जन्नत ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. हालांकि शॉट की टाइमिंग ठीक नहीं रही और ऐसा लग रहा था कि गेंद फील्डर से आगे टप्पा खा जाएगी. तभी रवींद्र जडेजा ने हवा में शानदार तरीके से गोता लगाते हुए कैच लपक लिया. जडेजा कैच को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे और साथी खिलाड़ियों ने उनके प्रयास की सराहना की.
हालांकि मैदानी अंपायर कैच को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे और उन्होंने सॉफ्ट सिग्नल 'आउट' देते हुए तीसरे अंपायर का रुख किया. थर्ड अंपायर ने अपना फैसला देने में काफी समय लिया क्योंकि वह उस प्वाइंट पर फंस गए थे जहां गेंद जडेजा के हाथ से लगभग निकल गई थी. असल प्रश्न यह था कि गेंद टर्फ को छू गई है या नहीं. आखिरकार तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया.
तीसरे अंपायर के फैसले ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. जडेजा और कप्तान विराट कोहली इस फैसले से काफी नाराज दिखाई दिए. हालांकि अंपायर के इस फैसले का मैच पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि उस वक्त तक मैच अफगानिस्तान के हाथों से पूरी तरह निकल चुका था.
aajtak.in