टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को खेले गए मुकाबले में इयोन मॉर्गन की टीम ने श्रीलंका को 26 रनों से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही, इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है.
अपनी कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ जीत दिलाने के बाद इयोन मॉर्गन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. मॉर्गन अब टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफलतम कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में एमएस धोनी (भारत) और असगर अफगान (अफगानिस्तान) को पीछे छोड़ दिया.
मॉर्गन की कप्तानी में यह इंग्लैंड की 68 मैचों मे 43वीं जीत रही, जिसमें दो सुपर ओवर की जीत भी शामिल हैं. वहीं, हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले असगर अफगान ने 52 टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की कप्तानी की थी, जिसमें 42 मुकाबले में जीत मिली थी. वहीं भारत के महानतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने 72 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें भारत को 42 मुकाबलों (एक बॉल आउट भी शामिल) में जीत मिली.
35 साल के मॉर्गन ने साल 2006 में आयरलैंड के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2009 से मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए खेलना शुरू कर दिया. मॉर्गन ने साल 2012 में भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पहली बार इंग्लैंड का नेतृत्व किया था.
बतौर कप्तान मॉर्गन आने वाले दिनों में एमएस धोनी का एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. मॉर्गन ने अबतक 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व किया है, जो धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड (72) से सिर्फ चार कम हैं. यही नहीं, मॉर्गन सीमित ओवरों की क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
मॉर्गन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 223 वनडे मैचों में 40.21 की औसत से 6957 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 42 अर्धशतक निकले. वहीं 111 टी20 इंटरनेशनल में मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 2407 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका एवरेज 29 और स्ट्राइक रेट 137.54 का रहा है.
aajtak.in