डिविलियर्स ने भारत की जीत के बाद फैन्स से कहा- टीम सेलेक्शन और बाकी बकवास के बारे में मत सोचो

टीम इंडिया को ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने फैन्स से अनुरोध किया है कि वे टीम चयन और बाकी बकवास को भूलकर खेल की प्रशंसा करें.

Advertisement
AB De Villiers and Virat Kohli. AB De Villiers and Virat Kohli.

aajtak.in

  • दुबई,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • भारत ने चार तेज गेंदबाजों और एक विशेषज्ञ स्पिनर को उतरने की रणनीति अपनाई
  • जडेजा को अश्विन पर तरजीह देने के लिए कोहली की आलोचना हुई

टीम इंडिया को ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने फैन्स से अनुरोध किया है कि वे टीम चयन और बाकी बकवास को भूलकर खेल की प्रशंसा करें.

भारत ने चार तेज गेंदबाजों और एक विशेषज्ञ स्पिनर को लेकर उतरने की रणनीति लगातार चौथे टेस्ट में अपनाई. रवींद्र जडेजा को आर. अश्विन पर तरजीह देने के लिए कप्तान विराट कोहली की काफी आलोचना हुई.

Advertisement

कोहली का फैसला हालांकि सही साबित हुआ और भारत ने चौथा टेस्ट 157 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली.

डिविलियर्स ने ट्वीट किया, ‘टेस्ट क्रिकेट के दर्शकों की तरह टीम चयन और अन्य बकवास के बारे में सोचना बंद करके प्रतिस्पर्धा, जुनून, कौशल और देशभक्ति की प्रशंसा करो जो आपकी आंखों के सामने है. आप एक अच्छे मैच से चूक रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘शानदार प्रदर्शन भारत. शानदार कप्तानी विराट कोहली और कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. जो रूट ने भी इंग्लैंड के लिए अच्छा खेला. क्रिकेट का अच्छा प्रचार. फाइनल के लिये रोमांचित हूं.’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले डिविलियर्स आईपीएल के दूसरे चरण के लिए यूएई पहुंच गए हैं.

उन्होंने आरसीबी द्वारा जारी वीडियो में कहा, ‘वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है. फिर से सबसे मिलूंगा. कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं, लेकिन जल्दी ही आएंगे. हमारी शुरुआत अच्छी रही थी और वह लय कायम रखेंगे. मैं किसी बच्चे की तरह रोमांचित महसूस कर रहा हूं.’

Advertisement

आरसीबी फिलहाल 7 मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. आरसीबी का सामना 20 सितंबर को अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement