Australian Open: 39 साल की सेरेना 40वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में, जोकोविच भी अंतिम-4 में

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की.

Advertisement
Serena Williams (Getty) Serena Williams (Getty)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं
  • क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड सिमोना हालेप को मात दी
  • अब दिग्गज सेरेना का सामना नाओमी ओसाका से होगा

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की. 39 साल की सेरेना 40वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंची हैं.   

10वीं सीड सेरेना 2017 में चैम्पियन बनने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां उनका सामना नाओमी ओसाका से होगा.

Advertisement

सेरेना रिकार्ड की बराबरी करने वाले 24वें महिला एकल ग्रैंड स्लैम खिताब से इस टूर्नामेंट में दो जीत दूर हैं. 

हालेप पहले सेट में सेरेना की चुनौती का सामना नहीं कर सकीं, जबकि दूसरे सेट में वह एक समय 3-1 से आगे चल रही थीं. सेरेना ने इसके बाद लगातार 5 अंक लेकर मैच अपने नाम कर लिया.

नाओमी ओसाका ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ओसाका ने 35 साल की सीह सु वेई को 6-2, 6-2 से हराकर अपनी लगातार 19वीं जीत दर्ज की. 

असलान कारात्सेव ने इतिहास रचा

उघर, पहली बार ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले रूस के टेनिस खिलाड़ी असलान कारात्सेव ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया.

उन्होंने मंगलवार को 18वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को 2-6, 6-4, 6-1, 6-2 से हराया. विश्व रैंकिंग में 114वें स्थान पर काबिज 27 साल के कारात्सेव पेशेवर युग में अपने पहले प्रयास में ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने.

Advertisement

जोकोविच ने ज्वेरेव को मात दी 

दुनिया के शीर्ष रैंकिग वाले टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर 9वीं बार इस ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.

अपने 18वें गैंड स्लैम खिताब की ओर बढ़ रहे इस खिलाड़ी ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के ज्वेरेव को 6-7, 6-2, 6-4, 7-6 से हराया. जोकोविच ने इस दौरान 23 ऐसेस लगाए.

मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण दोनों खिलाड़ी पेट के पास दर्द निवारक टेप लगाकर खेल रहे थे. सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना रूस के असलान कारात्सेव से होगा. पहली बार ग्रैंड स्लैम में भाग ले रहे इस खिलाड़ी ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के बाद काफी प्रभावित किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement