IND vs AUS: लियोन बोले- पुजारा को रोकना मुश्किल, पर हमने बनाया है खास 'प्लान'

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे, लेकिन स्पिनर नाथन लियोन का कहना है कि इस ‘विश्व स्तरीय’ बल्लेबाज को बाकी मैचों में रोक पाना आसान नहीं होगा.

Advertisement
Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara and Hanuma Vihari watch the nets carefully (Getty) Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara and Hanuma Vihari watch the nets carefully (Getty)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में
  • एडिलेड टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया को मिली बढ़त
  • लियोन ने माना- पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे, लेकिन स्पिनर नाथन लियोन का कहना है कि इस ‘विश्व स्तरीय’ बल्लेबाज को बाकी मैचों में रोक पाना आसान नहीं होगा. लियोन ने कहा कि पुजारा के लिए उनकी टीम ने विशेष रणनीति बनाई है. दूसरा टेस्ट शनिवार से मेलबर्न में शुरू होगा.

लियोन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं राज का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और बाकी मैचों में उनके बल्ले पर अंकुश लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमने सीरीज शुरू होने से पहले ही उनके बारे में काफी बात की. एडिलेड में रणनीति कारगर साबित होते देखना अच्छा लगा, लेकिन आगे कुछ नया करना होगा.’

उन्होंने कहा,‘पुजारा के मैदान पर उतरने के बाद हम उन योजनाओं पर अमल करेंगे. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने खुद को आजमाना हमेशा रोचक होता है और पुजारा उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं’ लियोन ने एडिलेड टेस्ट में पुजारा को 43 के स्कोर पर आउट किया. ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच 8 विकेट से जीता.

देखें: आजतक LIVE TV 

इस अनुभवी स्पिनर ने यह भी कहा कि कप्तान विराट कोहली के स्वदेश लौटने के बावजूद भारतीय टीम में उनकी जगह लेने के लिए काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.

लियोन ने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे और पुजारा हैं. इनके अलावा केएल राहुल, मयंक अग्रवाल भी शानदार खिलाड़ी हैं. विराट की जगह लेने के लिए उनके पास काफी खिलाड़ी हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह फिर काफी चुनौतीपूर्ण होगा और हमें तैयारी पुख्ता रखनी होगी. भारतीय टीम के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, जो दूसरे टेस्ट में मजबूती से वापसी करेंगे. हम यह सोचकर नहीं उतर सकते कि उन्हें फिर 50 रनों पर आउट कर देंगे.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement