फ्रेंच ओपन: जोकोविच लगातार 11वें साल चौथे दौर में, रोलां गैरो पर फेडरर को पछाड़ा

नोवाक जोकोविच ने 153वीं रैंकिंग पर वाले कोलंबियाई खिलाड़ी डेनियल इलाही गालान को हराकर लगातार 11वें वर्ष फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया.

Advertisement
Novak Djokovic (Twitter) Novak Djokovic (Twitter)

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST
  • सर्बियाई स्टार जोकोविच ने 6-0 6-3 6-2 से जीत हासिल की
  • 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश में जुटे हैं नोवाक जोकोविच
  • चौथे दौर में 15वें नंबर के रूसी खिलाड़ी खाचानोव से भिड़ेंगे

शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने 153वीं रैंकिंग पर वाले कोलंबियाई खिलाड़ी डेनियल इलाही गालान को हराकर लगातार 11वें वर्ष फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया.

सर्बियाई स्टार जोकोविच ने 6-0 6-3 6-2 की जीत से ‘बिग थ्री’ में अपने प्रतिद्वंद्वियों राफेल नडाल और रोजर फेडरर के लगातार 11वें वर्ष चौथे दौर में पहुंचने के रिकॉर्ड की बराबरी की. अब सोमवार को जोकोविच सामना 15वें नंबर के रूसी खिलाड़ी कारेन खाचानोव से होगा.

Advertisement

जोकोविच का इस तरह 2020 में जीत का रिकॉर्ड 34-1 हो गया है. वह यहां दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब और 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश में जुटे हैं. इसके साथ ही जोकोविच ने यहां की लाल बजरी पर 71वीं जीत हासिल की. 

जोकोविच ने लाल बजरी (Roland Garros) के इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीतों के मामले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर (70) को पछाड़ दिया है. इन दोनों से आगे क्ले कोर्ट के बादशाह राफेल नडाल (97) हैं.

शनिवार को अंतिम मैच में 57वीं रैंकिंग की डेनियल कोलिन्स ने महिला एकल मुकाबले में 2016 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरुजा को 7-5 2-6 6-4 से मात दी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement