वॉन पर भड़के वॉर्न, बोले- जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी एक शब्द नहीं कहा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दूसरे टेस्ट के लिए चेपॉक पिच की आलोचना की. इस पर महान स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा, ‘जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी पिच के बारे में एक शब्द नहीं कहा.’

Advertisement
Shane Warne (Getty) Shane Warne (Getty)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST
  • माइकल वॉन ने दूसरे टेस्ट के लिए चेपॉक पिच की आलोचना की है
  • वॉर्न बोले- रोहित-रहाणे ने दिखाया इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए
  • चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 134 रनों पर सिमटी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दूसरे टेस्ट के लिए चेपॉक पिच की आलोचना की. इस पर महान स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा, ‘जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी पिच के बारे में एक शब्द नहीं कहा.’

पहले टेस्ट में हार के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बराबरी की कोशिश में जुटी भारतीय टीम के स्पिनरों विशेषकर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन उस पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला जो स्पिनरों को बेहतरीन टर्न और उछाल दे रही है.

Advertisement

भारत के पहली पारी के 329 रनों के जवाब में जब इंग्लैंड की पारी चरमराना शुरू हुई तो वॉन ने ट्वीट किया, ‘जिस तरह से चीजें हो रही हैं, यह मनोरंजक क्रिकेट है, लेकिन ईमानदार होना चाहिए, यह पिच हैरान करने वाली है. कोई बहाना नहीं बना रहा क्योंकि भारत बेहतर स्थिति में है, लेकिन क्या यह टेस्ट मैच के पांचवें दिन के लिये तैयार की गई पिच नहीं है.’

इसके जवाब में वॉर्न ने कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहले दिन 161 रनों की शानदार पारी खेली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने भी दिखाया कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए और साथ ही कहा कि दोनों टीमों के लिए परिस्थितियां समान ही रही हैं.

वॉर्न ने लिखा, ‘पहले टेस्ट के अंत में विकेट खराब होना शुरू हो गया था और जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी पिच के बारे में एक शब्द नहीं कहा. कम से कम इस टेस्ट में दोनों टीमों के लिए पहली गेंद से चीजें समान रही हैं. इंग्लैंड ने खराब गेंदबाजी की, जबकि रोहित, पंत और जिंक्स (रहाणे) ने दिखाया कि कैसे बल्लेबाजी की जाए.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement