महान धावक मिल्खा सिंह की ICU में हालत स्थिर, डॉक्टर रख रहे कड़ी निगरानी

कोविड-19 का सामना कर रहे महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का इलाज चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल के आईसीयू में 91 साल की इस पूर्व दिग्गज की स्थिति 'बेहतर और पहले अधिक स्थिर' है.

Advertisement
Milkha Singh (File, Getty) Milkha Singh (File, Getty)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • मिल्खा सिंह का इलाज चंडीगढ़ के PGIMER अस्पताल में चल रहा है
  • आईसीयू में 91 साल की इस दिग्गज की स्थिति पहले अधिक स्थिर है

कोविड-19 का सामना कर रहे महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का इलाज चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल के आईसीयू में 91 साल की इस दिग्गज की स्थिति 'बेहतर और पहले अधिक स्थिर' है.

पीजीआईएमईआर ने कहा कि मिल्खा सिंह गुरुवार की तुलना में बेहतर हैं. गुरुवार को उन्हें ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के बाद अस्पताल में लाया गया था. पीजीआईएमईआर के आधिकारिक प्रवक्ता प्रो. अशोक कुमार ने कहा, ‘उनके चिकित्सीय मानकों के आधार पर उनकी हालत कल की तुलना में आज (शुक्रवार) बेहतर और स्थिर है.’

Advertisement

कुमार ने कहा कि पीजीआईएमईआर में तीन डॉक्टरों की टीम मिल्खा सिंह की कड़ी निगरानी कर रही है. इससे पहले दिन में, मिल्खा के बेटे जीव मिल्खा सिंह ने भी कहा कि उनके पिता की स्थिति स्थिर हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया, जिन्होंने फोन कर के मिल्खा सिंह की स्थिति का जायजा लिया था.

जीव ने ट्वीट में लिखा, ‘अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर फोन पर मेरे पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद.’ मोदी ने शुक्रवार को मिल्खा से बात की और उम्मीद जताई कि प्रतिष्ठित पूर्व एथलीट ‘टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों को आशीर्वाद और प्रेरित करने’ के लिए जल्द ही वापस आएंगे.

मिल्खा को रविवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. वह इसके बाद घर में भी ऑक्सीजन की मदद पर थे. कोविड-19 से जूझ रही उनकी 82 साल की पत्नी निर्मल कौर फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में हैं. इस अस्पताल ने पहले बताया था कि मिल्खा और उनकी पत्नी को कोविड निमोनिया हुआ है.

Advertisement

मशहूर गोल्फर जीव 22 मई को दुबई से चंडीगढ़ आ गए थे, जबकि अमेरिका में डॉक्टर उनकी बड़ी बहन मोना मिल्खा सिंह भी कुछ दिन पहले यहां पहुंच चुकी हैं. मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आशंका है कि यह दंपति उनके संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हो गया.

एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए थे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement