लाहौर की एक अदालत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. लाहौर की हमिजा मुख्तार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इस क्रिकेटर ने उनका यौन शोषण किया, जबर्दस्ती गर्भपात कराया और उनसे शादी का झूठा वादा किया.
याचिकाकर्ता ने सबूतों के तौर पर अपने चिकित्सा दस्तावेजों को संलग्न किया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नोमान मोहम्मद नईम ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह के बाद नसीराबाद पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को बाबर के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
हमिजा ने बाद में पुष्टि की कि प्राथमिकी नसीराबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. पीड़िता ने कहा था, ‘बाबर और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे. हम एक ही मोहल्ले में रहते थे. उन्होंने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे स्वीकार कर लिया था. उस वक्त उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था.’
हमिजा ने कहा, ‘2014 में बाबर नेशनल क्रिकेट टीम में चुने गए. उनका बर्ताव धीरे-धीरे बदलने लगा. अगले साल फिर उनसे शादी के लिए पूछा, लेकिन उन्होंने एक बार फिर इनकार कर दिया.’
हमिजा ने आगे कहा, ‘2015 में मैंने बाबर को बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मैं अपने घर वापस नहीं जा सकी, क्योंकि हम घर से भागे थे. बाबर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अबॉर्शन भी करवाया.'
26 साल के बाबर आजम ने अब तक 29 टेस्ट, 77 वनडे और 44 वनडे इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. उनकी तुलना विराट कोहली से की जाती है. बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में 45 से ऊपर का एवरेज है, जबकि वनडे और टी20 इंटरनेशनल में वह 50 से ज्यादा की औसत रखते हैं.
aajtak.in