इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का आगाज बेहद शानदार रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से मात दी. आरसीबी के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने भी अपने डेब्यू में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जेमिसन की एक यॉर्कर गेंद पर क्रुणाल पंड्या के बल्ले के दो टुकड़े हो गए.
यह वाकया पारी के 19वें ओवर में हुआ. ओवर की तीसरी गेंद को जेमिसन ने मिडिल स्टंप पर रखा. यॉर्कर गेंद क्रुणाल पंड्या के बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और उसके दो टुकड़े हो गए. बल्ले का हैंडल क्रुणाल के हाथों में रहा, जबकि बाकी का विलो जमीन पर गिर गया. इस मैच में क्रुणाल महज 7 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर चलते बने.
26 साल के काइल जेमिसन ने 4 ओवरों में महज 27 रन दिए और उन्होंने 13 डॉट गेंदें डालीं. जेमिसन ने इस दौरान सूर्यकुमार यादव का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. आरसीबी के लिए सबसे सफल गेंदबाज हर्षल पटेल रहे. हर्षल ने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए. मुंबई निर्धारित 20 ओवरों में 159/9 रन बना सकी. जवाब में आरसीबी ने 20 ओवरों में 160/8 रन बनाकर मैच जीत लिया.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. जेमिसन को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई थी. जेमिसन ने नीलामी में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. 6 फुट 8 इंच लम्बे कद के इस गेंदबाज ने नवंबर 2020 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपनी लंबाई की वजह से जेमिसन को अतिरिक्त उछाल मिलती है. साथ ही वह निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं.
aajtak.in