IPL: 'गुरु-चेले' की टक्कर से पहले शास्त्री बोले- बहुत मजा आएगा आज, स्टम्प माइक सुनिएगा जरूर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना दिल्ली कैपिटल्स ( DC) से होगा. दोनों ही टीमें अपने अभियान का शानदार आगाज करना चाहेंगी.

Advertisement
IPL 2021: DC vs CSK @RaviShastriOfc IPL 2021: DC vs CSK @RaviShastriOfc

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • IPL के 14वें सीजन का दूसरा मुकाबला होगा जोरदार
  • मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली आमने-सामने

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे मुकाबले में आज (10 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना दिल्ली कैपिटल्स ( DC) से होगा. दोनों ही टीमें अपने अभियान का शानदार आगाज करना चाहेंगी. चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. वहीं, ऋषभ पंत दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं. 

यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस 'महामुकाबले' पर फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं. टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी इस मुकाबले का इंतजार है. शास्त्री ने इस मैच को लेकर दिलचस्प ट्वीट किया है.

Advertisement

शास्त्री ने लिखा, 'गुरु बनाम चेला. बहुत मजा आएगा आज. स्टम्प माइक सुनिएगा जरूर.' पंत ने हाल ही में कहा था कि वह पहले मैच में धोनी से अब तक मिली सारी सीख का इस्तेमाल करेंगे.

उन्होंने कहा था, ‘बतौर कप्तान मेरा पहला मैच माही भाई के खिलाफ है. मेरे लिए यह अच्छा अनुभव होगा, क्योंकि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं अपने अनुभव और और उनसे मिली सीख का पूरा इस्तेमाल करूंगा.’ 

ऋषभ पंत विकेट के पीछे से गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते रहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पंत ने विकेटकीपिंग में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. सीरीज के पहले टेस्ट में पंत विकेट के पीछे से अश्विन को कहते सुने गए थे, 'इधर से बढ़िया है, उधर से फंसेगा तो मजा आएगा.' 

दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी विकेट के पीछे किसी जादूगर से कम नहीं हैं. दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज को दबाव में लाने के लिए स्लेजिंग का सहारा लेते हैं. वहीं, धोनी विकेट के पीछे काफी शांत रहते हैं और अपने गेंदबाजों को 'तरकीब' भी सुझाते हैं.

Advertisement

दिल्ली की टीम अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए पिछले आईपीएल में दिल्ली पहली बार फाइनल में पहुंचीं थी. फाइनल में दिल्ली को मुंबई इंडियंस ने मात देकर उसका सपना तोड़ दिया था. 

दूसरी ओर चेन्नई की टीम तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. हालांकि पिछले आईपीएल में चेन्नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. चेन्नई आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर रही थी. आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement