पंजाब किंग्स के शाहरुख खान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 'फिनिशर' की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि वह किसी भी तरह की परिस्थिति और किसी भी स्थान पर खेलने की क्षमता रखता है.
शाहरुख खान ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को 36 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिससे पंजाब 100 रनों की संख्या पार कर पाया.
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरी भूमिका निचले क्रम में फिनिशर की है, लेकिन आप हर मैच में क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ रनों की उम्मीद नहीं कर सकते हो क्योंकि ऐसी भी परिस्थितियां आती हैं, जब आपको जिम्मेदारी से खेलने की जरूरत होती है.’
खान ने कहा, ‘मुझे फिनिशर माना जाता है. मैं अच्छा बल्लेबाज हूं. मैं दो वर्षों से तमिलनाडु के लिए शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने की योग्यता रखता हूं.’
इस 25 साल के बल्लेबाज ने कहा कि शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी में खेलने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा. शाहरुख को मैच के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी से भी बात करते देखा गया.
उन्होंने कहा, ‘टीम में निकोलस पूरन, क्रिस गेल, डेविड मलान और केएल राहुल से कई चीजें सीखने को मिल रही हैं. इससे निश्चित तौर पर बल्लेबाजी में सुधार होगा. अभी लंबा रास्ता तय करना है.’
aajtak.in