IPL: डेविड हसी ने माना- हर कोई नर्वस... ऑस्ट्रेलिया लौट पाएंगे या नहीं

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर डेविड हसी ने कहा कि आईपीएल में कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ‘नर्वस’ हैं कि भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण वे स्वदेश कैसे लौटेंगे.

Advertisement
@DavidHussey29 (Twitter) @DavidHussey29 (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • डेविड हसी बोले- IPL में कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ‘नर्वस’ हैं
  • एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन छोड़ चुके IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर डेविड हसी ने कहा कि आईपीएल में कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ‘नर्वस’ हैं कि भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण वे स्वदेश कैसे लौटेंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर हसी ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘हर कोई थोड़ा नर्वस है कि ऑस्ट्रेलिया वापस कैसे जाएगा.’

राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया, जबकि गेंदबाज एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन ने निजी कारणों से लीग छोड़ने का फैसला किया.

Advertisement

हसी ने कहा कि आईपीएल के लिए कड़ा बायो बबल बनाया गया है, लेकिन भारत की मौजूदा स्थिति को देखकर खिलाड़ियों का चिंतित होना स्वाभाविक है.

उन्होंने कहा, ‘हम बबल में हैं. हम दूसरे दिन टेस्ट हो रहा है और सभी की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. लेकिन दिनभर समाचार देख रहे हैं. लोगों को अस्पताल बेड पर देख रहे हैं. पिछली रात मैच के बाद भी हमने बात की कि हम कितने खुशकिस्मत हैं कि क्रिकेट खेलकर दुनियाभर में लोगों का मनोरंजन कर पा रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हर कोई यहां के हालात देखकर नर्वस है. कुछ खिलाड़ियों के पिता का निधन हो गया. एक स्टाफ के सदस्य के पिता भी पिछले साल कोरोना से गुजर गए थे और उसने कहा कि अब उसका समय है .’

हसी ने कहा, ‘केकेआर के नजरिये से कहूं तो हम चाहते हैं कि टूर्नामेंट जारी रहे, क्योंकि लॉकडाउन में करने के लिए कुछ और है ही नहीं.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement