चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका, ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो IPL से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
Dwayne Bravo Dwayne Bravo

aajtak.in

  • दुबई,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए
  • प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है चेन्नई सुपर किंग्स
  • फिलहाल अंक तालिका में अंतिम स्थान पर धोनी की चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिससे प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी इस टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

37 साल के ब्रावो कई वर्षों से सुपर किंग्स की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. वह 17 अक्टूबर को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंतिम ओवर में गेंदबाजी के लिए नहीं उतर सके थे.

Advertisement

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसके बाद गेंद रवींद्र जडेजा को सौंपी, जिनके ओवर में अक्षर पटेल ने तीन छक्के लगातार दिल्ली को जीत दिलाई.

सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, ‘ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं.’

ये भी पढ़ें- ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, T20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

ब्रावो सुपर किंग्स की ओर से छह मैच खेले और दो पारियों में सात ही रन बना सके. उन्होंने हालांकि छह विकेट चटकाए और इस दौरान 8.57 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए.

सुपर किंग्स की टीम 10 मैचों में सात हार के साथ प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है और फिलहाल अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इससे पहले सुपर किंग्स के सीनियर खिलाड़ियों सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों से मौजूदा टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया, जिससे टीम कमजोर हुई

टीम को कप्तान धोनी और केदार जाधव जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खराब फॉर्म का खामियाजा भी भुगतना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement