पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली को अप्रैल महीने में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. 26 साल के बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में सभी प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया.
प्रशंसकों और आईसीसी वोटिंग अकादमी के द्वारा उन्हें अप्रैल महीने का विजेता के रूप में चुना गया. इस पुरस्कार के लिए बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान के ही फखर जमां और नेपाल के बल्लेबाज कुशल भुरतेल को नामित किया गया था.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बाबर ने 82 गेंदों में 94 रनों की मैच विजेता पारी खेल कर 13 रेटिंग अंक हासिल किए थे, जिससे वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 865 अंक तक पहुंचने में सफल रहे. उन्होंने इसी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 59 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली थी, जिससे पाकिस्तान ने बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था.
यहां जारी विज्ञप्ति में आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य रमीज राजा ने कहा, ‘सीमित ओवरों के क्रिकेट में बल्लेबाज दो तरह से खेलते हैं. पहला तरीका का ताकत और दमखम के साथ गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाना और दूसरा तरीका है बाबर आजम की तरह बल्लेबाजी, जिसमें सहजता से शानदार कलात्मक शॉट लगाए जाते हैं. वह इस पुरस्कार के हकदार थे.’
हीली ने इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन वनडे मैचों में 51.66 की औसत और 98.72 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया लगातार सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैचों को जीतने के अपने रिकॉर्ड को 24 मैचों तक पहुंचाने में सफल रहा.
महिलाओं के वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली के अलावा मेगान शुट और न्यूजीलैंड की लेग कास्परेक को नामित किया गया था. आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य इयान बिशप ने कहा, ‘हीली अप्रैल महीने के लिए आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने की हकदार हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया तीनों मैचों में बड़ा स्कोर खड़ा करने और लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा.’
aajtak.in