Australian Open चैम्पियन बनीं ओसाका, जीता चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब

वर्ल्ड नंबर-3 जापान की नाओमी ओसाका ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीत लिया है. शनिवार को फाइनल में ओसाका ने 22वीं सीड अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 6-4, 6-3 से मात दी.

Advertisement
 Naomi Osaka (Getty) Naomi Osaka (Getty)

aajtak.in

  • मेलबर्न ,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • ओसाका ने जीता इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब
  • 2019 के बाद AUS Open पर दूसरी बार किया कब्जा

वर्ल्ड नंबर-3 जापान की नाओमी ओसाका ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीत लिया है. शनिवार को फाइनल में ओसाका ने 22वीं सीड अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 6-4, 6-3 से मात दी. 23 साल की ओसाका का यह चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है. वहीं, ब्राडी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं. ओसाका ने इससे पहले 2019 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था. वह 2018 और 2020 में यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. यह खिताबी मुकाबला एक घंटे 17 मिनट तक चला.

Advertisement

नाओमी ओसाका ने मैच में महज दो बार डबल-फॉल्ट किए और उन्होंने चार बार ब्राडी की सर्विस ब्रेक की. 25 साल की ब्राडी ने जापानी खिलाड़ी को पहले सेट में अच्छी टक्कर दी. पहले सेट में एक समय स्कोर 4-4 था. इसके बाद ओसाका ने अपनी सर्विस गेम जीतकर स्कोर 5-4 कर दिया. ब्राडी फिर अपनी सर्विस बचा नहीं सकीं और पहला सेट 4-6 से हार गईं. 

दूसरे सेट में ओसाका ने ब्राडी की दो बार सर्विस ब्रेक कर स्कोर 4-0 कर दिया. पांचवें गेम में ब्राडी ने ओसाका की सर्विस ब्रेक कर स्कोर 1-4 कर दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

नाओमी ओसाका ने सेमीफाइनल में अमेरिका की ही 10वीं सीड दिग्गज सेरेना विलियम्स को 6-3, 6-4 से हराया था. वहीं, ब्राडी ने चेक गणराज्य की 25वीं वरीय कारोलिना मुचोवा को 6-4, 3-6, 6-4 से हराया था.

Advertisement

अपनी मजबूत सर्विस से ओसाका ने 6 ऐस जमाकर मेजर फाइनल्स का स्कोर 4-0 किया और मोनिका सेलेस के 30 साल पहले इस तरह से अपना करियर शुरू करने के बाद वह ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.

ओसाका का जन्म जापान में हुआ. लेकिन जब वह तीन वर्ष की थीं, तब उनका परिवार अमेरिका आ गया था. स्टेडियम में करीब 7,500 दर्शकों को बैठने की अनुमति दी गई, जबकि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण 5 दिन तक टूर्नामेंट के शुरू में दर्शकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था.

केवल दो सक्रिय महिला खिलाड़ियों के पास ही ओसाका से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब हैं और वो हैं सेरेना विलियम्स (23) और वीनस विलियम्स (7).

दूसरी ओर रविवार को पुरुष एकल में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच का मुकाबला रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा. जोकोविच ने सेमीफाइनल में 114वीं रैंक वाले क्वालिफायर असलान करात्सेव को 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी थी. वहीं, वर्ल्ड नंबर-4 मेदवेदेव ने पांचवीं सीड यूक्रेन के स्टेफानोस सिटसिपास को 6-4, 6-2, 7-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement