T20: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा

राजेश्वरी गायकवाड़ (9 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा (60) और कप्तान स्मृति मंधाना (नाबाद 48) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.

Advertisement
Shafali Verma (@BCCI/UPCA) Shafali Verma (@BCCI/UPCA)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST
  • शेफाली वर्मा (60) की जोरदार पारी
  • मंधाना ने शेफाली का अच्छा साथ दिया
  • लेकिन सीरीज साउथ अफ्रीका ने जीती

राजेश्वरी गायकवाड़ (9 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा (60) और कप्तान स्मृति मंधाना (नाबाद 48) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम ने 9 ओवर शेष रहते एक विकेट पर 114 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.

Advertisement

टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज शेफाली ने 30 गेंदों की पारी में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना के साथ 96 रनों की साझेदारी की. मंधाना ने 28 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके लगाए. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली ने पहले ओवर में ही तीन चौके और एक छक्का लगाकर 18 रन बटोर शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने तीसरे ओवर में टुमी सेखुखुने के ओवर में एक और फिर चौथे ओवर में नाडिन डि क्लार्क के खिलाफ दो छक्के लगाए.

स्मृति ने इसके बाद इस्माइल के ओवर में हैट्रिक चौका लगाया. शेफाली ने भी इस ओवर में एक चौका लगाया. भारतीय टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 71 रन बना लिये थे.

Advertisement

पावरप्ले के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों की आतिशी पारी जारी रही. शेफाली ने सेखुखुने की गेंद पर चौका लगाकर 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

उन्होंने नौवें ओवर में नोंडुमिसो शांगेज की पहली गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन तीसरी गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में इस्माइल को कैच थमा बैठीं.

इसके बाद स्मृति ने 11वें ओवर की आखिरी तीन गेदों पर लगातार तीन चौके लगाकर भारतीय टीम को नौ विकेट से शानदार जीत दिला दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement