भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरे वनडे मैच में बल्लेबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया और टीम इंडिया 2 वनडे बाकी रहते हुए ही सीरीज हार गई. देखिए तीसरे वनडे की तस्वीरें...
कोहली ने 117 गेंदों पर 117 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
अांजिक्य रहाणे ने कोहली का अच्छा साथ निभाया और अर्धशतक बनाया.
भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार तीसरे मैच में अपने फैंस का दिल जीता, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग देखकर फैंस हताश हुए.
भारतीय गेंदबाज एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने बेबस दिखे.
215 पर मेजबान टीम के छह विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें जग गई थीं, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने 83 गेंदों पर धुआंधार 96 रनों की पारी खेली.
बरिंदर सरन को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. उन्होंने 8 ओवर में 63 रन पिटवाए.
मिचेल मार्श को धोनी ने उमेश यादव की थ्रो पर रन आउट किया.
ईशांत शर्मा ने 53 रन देकर 2 विकेट लिए.
भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह एक बार फिर खराब गेंदबाजी और लचर फील्डिंग रही.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में हैं.