Advertisement

खेल

टीम इंडिया ने रिकॉर्ड छठी बार जीता एशिया कप

aajtak.in
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST
  • 1/10

टीम इंडिया ने पहली बार टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप का ताज हासिल कर लिया है. भारत ने रिकॉर्ड छठी बार यह खिताब का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरी बार यह टूर्नामेंट जीता है. फाइनल मुकाबला 6 मार्च 2016 को मीरपुर में खेला गया.

  • 2/10

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए मेजबान बांग्लादेश ने भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने मैन ऑफ द मैच शिखर धवन (60), विराट कोहली (नाबाद 41) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 20) की शानदार पारियों की मदद से 13.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

  • 3/10

भारत ने पांच रन के कुल योग पर रोहित शर्मा (1) का विकेट गंवाया था इसके बाद कोहली और धवन ने दबाव के बीच शानदार अंदाज में खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 94 रन जोड़े.

Advertisement
  • 4/10

99 के कुल योग पर आउट होने वाले धवन ने अपने टी-20 करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्का लगाया जबकि कोहली ने 28 गेंदों पर पांच चौके लगाए.

  • 5/10

धवन का विकेट गिरने के बाद कप्तान ने खुद को प्रमोट किया. धोनी जब विकेट पर आए थे, तब भारत को 14 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे. धोनी ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए इन 21 रनों में से 20 रन अपने नाम किए.

  • 6/10

भारत ने धोनी की कप्तानी में 2010 के बाद दूसरी बार यह खिताब जीता है. इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990 और 1995 में यह खिताब जीता था. इसके अलावा भारत 1997, 2004 और 2008 में उपविजेता रहा था.

Advertisement
  • 7/10

भारत ने सबसे अधिक बार यह खिताब जीता है. श्रीलंका इस क्रम में दूसरे स्थान पर है, जिसने पांच बार यह खिताब जीता है. दो बार पाकिस्तान भी चैम्पियन रहा है.

  • 8/10

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बारिश के कारण 15 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में मेजबान टीम को 15 ओवरों में पांच विकेट पर 120 रनों पर सीमित कर दिया.

  • 9/10

दूसरी बार फाइनल में पहुंची बांग्लादेश टीम के लिए महमूदुल्लाह रियाज ने सबसे अधिक 33 रनों का योगदान दिया जबकि शब्बीर रहमान ने नाबाद 32 रन बनाए. इन दोनों ने 20 गेंदों पर 45 रन जोड़े. मेजबान टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 52 रन बनाए.

Advertisement
  • 10/10

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवर के कोटे में क्रमश: 14 और 13 रन दिए तथा एक-एक सफलता हासिल की. रविंद्र जडेजा और अशीष नेहरा को भी एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement