Advertisement

खेल

एशिया कप में टीम इंडिया का विजयी आगाज

aajtak.in
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST
  • 1/10

भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को 45 रनों से हराकर अपेक्षित आगाज किया. भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (83) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए.

  • 2/10

जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 121 रन ही बना सकी. उसकी ओर से शब्बीर रहमान ने सबसे अधिक 44 रन बनाए.

  • 3/10

भारत की ओर से अशीष नेहरा ने तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला. शाकिब अल हसन रन आउट हुए.

Advertisement
  • 4/10

शानदार अर्धशतक लगाने वाले रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पहली बार टी-20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत का अगला मैच 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगा.

  • 5/10

बांग्लादेश के लिए शब्बीर ने 32 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए. मुशफिकुर रहीम 16 और तस्किन अहमद 15 रनों पर नाबाद लौटे. मेजबान टीम शुरुआत से ही मैच प्लॉट खो चुकी थी. उसने 10 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 52 रन बनाए थे और ऐसे में बाकी के 10 ओवरों में उसके लिए हालात काफी कठिन हो गए थे.

  • 6/10

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में रोहित शर्मा (83) की तूफानी पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए.

Advertisement
  • 7/10

रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या ने 31 रनों का अहम योगदान दिया. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही.

  • 8/10

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (2) चार रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे.

  • 9/10

आराम के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली (8) और सुरेश रैना (13) भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

Advertisement
  • 10/10

युवराज सिंह (15) ने रोहित के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. युवराज 97 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement