Advertisement

खेल

ICC World T20: जिम्बाब्वे ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

aajtak.in
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST
  • 1/7

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम पर खेले गए वर्ल्ड टी-20 के ग्रुप बी के क्वालीफाइंग मैच में स्कॉटलैंड को 11 रनों से मात दी. जिम्बाब्वे ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. स्कॉटलैंड की टीम 136 रनों पर ही ढेर हो गई.

  • 2/7

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम शुरुआत से लड़खड़ाने लगी थी. पहला विकेट आठ रन पर गिरने के बाद टीम के बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके.

  • 3/7

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रिचि बेरिंगट ने बनाए, उन्होंने 34 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कप्तान प्रेस्टन मोमसन ने 31, जोस डेवे ने 24 रनों का योगदान दिया. टीम 19.4 ओवर में 136 रनों पर पैवेलियन लौट कर मैच गंवा बैठी. जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट मसकाद्जा ने लिए.

Advertisement
  • 4/7

इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम को सीन विलियम्स (54) ने शुरुआती झटकों से उबारा.

  • 5/7

19 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद विलियम्स ने पहले तीसरे विकेट के लिए कप्तान रिचमंड मुतुम्बमी (19) के साथ 32 रन की साझेदारी की.

  • 6/7

उसके बाद उन्होंने मैल्कम वॉलर (13) के साथ पांचवें विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. चार विकेट लेने वाले मसकाद्जा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement