आज क्रिकेट जगत के एक ऐसे बेहतरीन बल्लेबाज का जन्मदिन है, जिसे करियर की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा था. उसे आतंकी बता दिया गया था.
जी हां! लंबी दाढ़ी के साथ पिच पर गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाले हाशिम अमला का आज बर्थडे है. वह मंगलवार को 37 साल के हो गए. उनका जन्म 31 मार्च 1983 को डरबन में हुआ था.
हाशिम अमला ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब वाहवाही बटोरी, लेकिन 2006 में वह एक खास वजह से खूब चर्चा में रहे.
उन्होंने दिसंबर 2004 में भारत के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट पदार्पण किया था.
दरअसल, 2006 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहे कोलंबो टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने उन्हें कमेंट्री के दौरान आतंकवादी कह दिया था.
इस मैच में अमला ने कुमार संगकारा का बेशकीमती कैच लपका था.
इस कैच के बाद जोंस ने कहा था- आतंकवादी अमला ने कैच पकड़ लिया और इसके साथ एक विकेट अपने नाम किया. डीन जोंस के इस कमेंट के बाद उन्हें कमेंट्री पैनल से ही हटा दिया गया था.
बाद में डीन जोंस को माफी मांगनी पड़ी थी. गौरतलब है कि हाशिम अमला एक बेहद धार्मिक व्यक्ति हैं और इस कारण उन्हें अपने करियर के दौरान जुर्माना भी भरना पड़ा था.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी टीम की स्पॉन्सर 'कैसल' नाम की एक बीयर कंपनी थी. अमला ने अपनी जर्सी पर बीयर कंपनी का लोगो लगाने से मना कर दिया था. इस वजह से उन्हें हर महीने कंपनी को 500 डॉलर का जुर्माना देना पड़ा था.
हाशिम अमला का भारत से खास रिश्ता है. अमला के दादा गुजरात के थे और बिजनेस के लिए दक्षिण अफ्रीका में जाकर बस गए थे. हाशिम अमला के बड़े भाई अहमद अमला भी क्रिकेटर रह चुके अहमद ने हाशिम से तीन साल पहले (1997/98) प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था.
हाशिम अमला साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट मैच में तिहरा शतक (311* विरुद्ध इंग्लैंड, 2012) जमाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. अमला ने 124 टेस्ट मैचों में 46.64 की औसत से 9282 रन बनाए, जिसमें उनके 28 शतक शामिल रहे.
वह जैक कैलिस (13206) के बाद साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हाशिम अमला वनडे इंटरनेशनल में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं. उन्होंने सबसे कम पारियों में 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाने कारनामा किया है.